क्या आपका बच्चा कुछ भी याद करते ही भूल जाता है, तो आज से ही उसे खाने में दीजिए ये 7 चीजें

ये वो खाने की चीजें हैं जो दिमागी स्वास्थ को बेहतर करती हैं और बच्चों की भूलने की आदत कम करके उनकी याददाश्त को बढ़ाती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
बच्चे को ये खाना खिलाएंगे तो वह कभी भी पढ़ी हुई चीज नहीं भूलेगा.
नई दिल्ली:

Brain Foods For Childeren: माता-पिता अक्सर इस बात से परेशान रहते हैं कि उनका बच्चा कुछ पढ़ने के चंद मिनटों में ही याद किया हुआ सब भूल जाता है. वह गाने तो बहुत जल्दी याद कर लेता है पर जब बात पढ़ाई की आती है तो उसे चीजें याद रखने में कठिनाई होती है. इससे बच्चे के अपनी कक्षा में प्रदर्शन पर भी बेहद प्रभाव पड़ता है. ऐसे में बच्चे को डांटने-डपटने की बजाए आपको उसकी डाइट में सुधार करना चाहिए. उसे ऐसे ब्रेन फूड्स (Brain Foods) देने चाहिए जो उसकी याददाश्त को बढ़ाएं और वह कुछ भी आसानी से न भूले.

इन ब्रेन फूडस से याददाश्त होगी तेज | Memory will be sharpened by these brain foods

अखरोट – दिमाग के आकार के ये नट्स दिमाग के लिए सबसे अच्छे माने गए हैं. इनमें डीएचए की भरपूर मात्रा होती है जो ओमेगा-3 फैटी एसिड्स का एक प्रकार है. ये दिमाग की सेहत का ख्याल रखता है और उसकी परफोर्मेंस को बेहतर बनाता है.

Photo Credit: iStock

ओटमील – ओट्स या ओटमील प्रोटीन और फाइबर से भरपूर होता है जो दिमागी नसों को साफ रखता है. ये विटामिन ई, विटामिन बी, जिंक और पौटेशियम का भी अच्छा स्त्रोत है जो बच्चे को ऊर्जा प्रदान करते हैं.  

हरी सब्जियां – केल और पालक ऐसी सब्जियां हैं जो भूलने की आदत को कम करती हैं. वहीं, केल एक सूपरफूड है जो एंटीओक्सीडेंट से भरपूर होता है और ब्रेन सेल्स को बनाने में मदद करता है. आप स्मूदी या आमलेट में डालकर बच्चों को ये सब्जियां खिला सकते हैं.  

Photo Credit: iStock

अंडे – अंडे में मौजूद प्रोटीन बच्चों को ध्यान लगाने में सहायता देता है. इसके साथ ही इसके पीले भाग में कॉलिन होता है जो याददाश्त को तेज करता है.  

मछली – ये ओमेगा-3s और विटामिन डी से भरपूर होती है. ये दिमागी याददाश्त को बढ़ाने वाले पोषक तत्व हैं, साथ ही इनसे मेंटल स्किल्स बढ़ती हैं. जितना ये बच्चों को खिलाएंगे उतना ही उनकी फोकस करने की क्षमता बढ़ेगी.  

Advertisement

पीनट बटर – पीनट या पीनट बटर विटामिन ई का अच्छा स्त्रोत है जोकि एक ऐसा एंटीऑक्सीडेंट है जो नर्वस मेम्ब्रेन्स यानि तंत्रिका झिल्ली की रक्षा करता है. इसमें मौजूद थियामिन ब्रेन और नर्वस सिस्टम के लिए फायदेमंद है. 

दूध और दही – इन दोनों ही दुग्ध पदार्थों में प्रोटीन और कार्बोंहाईड्रेट की अच्छी मात्रा होती है जो दिमाग को भरपूर ऊर्जा देते हैं.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Renewable Energy को बढ़ावा देने के लिए अदाणी ग्रुप की पहल, Gautam Adani ने Video किया शेयर
Topics mentioned in this article