ये 5 तेल अगर लगानाा शुरू कर दिया तो बाल झड़ना और टूटना हो जाएगा कम, बस इस तरह से करनी होगी सर की मालिश

Benefits of hair oiling in summer : बालों की खूबसूरती जरा सी भी कम होती है तो चिंता सताने लगती है. ऐसे में आप यहां बताए गए हेयर ऑयल का इस्तेमाल करना शुरू कर दें, ताकि आप हेयर फॉल, डैंड्रफ, ड्राईनेस जैसी समस्या से दूर रहें.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Jojoba oil रूखे बालों में नमी लाने का काम करता है.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
नारियल तेल लगाने से डैंड्रफ होगा कम.
बादाम तेल से बाल होंगे मजबूत और घने.
ऑलिव ऑयल सेंसिटिव हेयर के लिए है अच्छा

Hair oil in summers : गर्मियों में पसीने, तेज धूप और प्रदूषण की वजह से बालों के झड़ने और टूटने की समस्या और बढ़ जाती है. जिससे महिलाएं और लड़कियां बहुत परेशान रहती हैं और इसके लिए तरह-तरह के उपाय भी करती हैं, फिर भी बालों की सेहत नहीं सुधरती है. ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे हेयर ऑयल (Hair oil) के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके मसाज देने से आपके बालों की ग्रोथ (Hair oil for growth)  तो अच्छी होगी साथ ही उनमें चमक और वॉल्यूम भी आएगा.


 

गर्मियों में इन हेयर ऑयल का करें इस्तेमाल | Hair oil in summers

बादाम तेल | Almond oil 

बादाम तेल में मौजूद विटामिन ई झड़ते बालों को रोकने का काम करते हैं. साथ ही ये पतले बालों में नेचुरल वॉल्यूम लाने में भी सहायक होते हैं. इसके अलावा यह बालों में जमी गंदगी को भी साफ करने का काम करते हैं.

जोजोबा तेल | Jojoba oil 

यह रूखे बालों में नमी लाने का काम करते हैं. साथ ही ये खराब हो गए बालों को रिपेयर करने का काम करते हैं. यह बालों की कंडीशनिंग बहुत अच्छे से करते हैं.

Advertisement

नारियल तेल | Coconut oil 

यह तेल हर तरह के बालों की परेशानियों से निजात दिलाने में सहायक है. यह बालों का झड़ना, टूटना, रूखेपन आदि से निजात दिलाता है. यह रूसी की भी समस्या से निजात दिलाता है. 

Advertisement

ऑलिव ऑयल | Olive oil 

यह तेल सेंसिटिव बालों के लिए बहुत अच्छा माना जाता है. यह बालों का कंडीशनिंग करने में बहुत सहायक है. इसके एंटी फॉर्मूला स्कैल्प को हेल्दी रखने का काम करते हैं.

Advertisement

एवोकाडो तेल | Avocado oil 

इस तेल से सिर में मसाज देने से बाल बाउंसी होते हैं, साथ ही घने भी होते है. ये खराब हो गए बालों को रिपेयर करने में बहुत मदद करते हैं. इसमें पाए जाने वाले विटामिन ए, बी, डी बाल के लिए बहुत हेल्दी होते हैं.

Advertisement


अस्वीकरण : सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

IIFA रॉक्स: नोरा फतेही का ग्रीन कार्पेट पर जलवा, पैपराजी को दिए पोज 
 

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: Pakistan Atom Bomb की दुहाई देकर अपनी किस कमजोरी को छुपाना चाहता है?
Topics mentioned in this article