सुधा मूर्ति के इन लाइफ मंत्रा को करेंगे फॉलो तो जीवन के हर पल का उठाएंगे आनंद, रहेंगे हमेशा खुश

Life mantra by Sudha Murty : आज हम सुधा मूर्ति की बताई 5 लाइफ मंंत्रा बताने वाले हैं, जिसे अपनाकर आप अपने जीवन में हमेशा खुश और कामयाब हो सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सुधा मूर्ति कहती हैं कि युवाओं को परिस्थितियों से भागना नहीं चाहिए.

Sudha Murty's life mantra : प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता और लेखिका सुधा मूर्ति अपने मोटिवेशनल बातों को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. सुधा मूर्ति जिंदगी के प्रति अपने नजरिए को अक्सर लोगों के साथ साझा करती रहती हैं. जिससे हर आयु वर्ग के लिए बहुत कुछ सीखने के मिलता है. उनकी लिखी किताबें जिंदगी जीने का आसान तरीका बताती हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आपका जीवन काफी हद तक आसान और खुशहाल हो सकता है. ऐसे में आज हम आपको यहां पर उनकी 5 बातें बताने वाले हैं, जिसे अपनाकर आप अपने जीवन में हमेशा खुश और कामयाब हो सकते हैं. 

Sudha Murthy के पैरेंटिंग आइडियाज हैं कमाल के, नए माता-पिता जरूर फॉलो करें ये टिप्स

सुधा मूर्ति के लाइफ मंत्रा

पहला टिप्स

सुधा मूर्ति कहती हैं कि युवाओं को परिस्थितियों से भागना नहीं चाहिए. आप पैदा होते ही सफल नहीं हो जाएंगे. इसमें समय लगता है.  जरूरी है कि आप समय के साथ तालमेल बिठाकर चलें. समय से तेज भागने की जरूरत नहीं है. प्रकृति की जो गति है वो धीमी है इसलिए आपको धैर्य रखने की जरूरत है. 

दूसरा टिप्स

दूसरी बात कोई सूपर मैन और वूमन नहीं होता है. हर किसा की अपनी खासियत होती है. अपने आपको पहचानिए. आप जैसे हैं वैसे अपने आपको स्वीकार करिए. इससे आपको खुश रहने में आसानी होगी.

Advertisement
तीसरा टिप्स

वहीं, आप अपने दिमाग को पॉजिटिव रखिए. आप समाज की सकारात्मकता में योगदान करिए. इससे आपको अच्छा महसूस होगा.  

चौथा टिप्स

इसके अलावा अगर आपको लगता है आप बहुत खूबसूरत हैं या बहुत अमीर हैं तो आपके अंदर मानवता होनी जरूरी है तभी आप सही मायने में एक सफल और खुश इंसान हो सकते हैं. 

Advertisement
पांचवा टिप्स

साथ ही वह कहती हैं कि विविधता और एकता को हमेशा सेलिब्रेट करिए. यह भी खुश रहने का बहुत आसान तरीका होता है. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

गर्मियों में भी फटने लगी हैं एड़ियां, तो जानिए इसका कारण और घरेलू उपचार

Featured Video Of The Day
Falak Aasan: कलाई, बाज़ुओं और Spine की मजबूती के लिए करें ये आसन | Plank Exercise | Fit India
Topics mentioned in this article