ऋतिक रोशन ने 2025 के पहले सोमवार को सेट किया फिटनेस गोल-'ताकतवर दिखना नहीं ताकतवर बनना जरूरी है'

हम बस इतना ही कह सकते हैं कि उनके फैंस ऋतिक के पहले से कहीं ज़्यादा फिट, मज़बूत और बेहतर होने का इंतजार ज्यादा नहीं कर सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आपको बता दें कि इस फोटो को देखने के बाद फैंस 50 वर्षीय अभिनेता की फिटनेस गोल की खूब तारीफ कर रहे हैं.

Hritik Roshan fitness goal : बॉलीवुड में सबसे बेहतरीन बॉडी के लिए मशहूर ऋतिक रोशन ने साल 2025 के पहले सोमवार के दिन फिटनेस गोल सेट किया है. फाइटर एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक श्रेडेड फोटो शेयर की, जिसमें वो अपने एब्स और मसल्स को फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं. इस फोटो के कैप्शन में ऋतिक ने लिखा है कि ताकतवर दिखने और ताकतवर बनने में बहुत अंतर होता है. इसलिए मैं नए साल में सही चीज पर काम करुंगा.  

Hair oiling : क्या बालों में तेल लगाना चाहिए और चंपी करने का सही तरीका क्या होता है

ऋतिक रोशन की यह फोटो सोशल मीडिया पर छाई हुई है. इस फोटो में ऋतिक ने HRX की कैप और आंखों पर चश्मा, ग्रे ट्रैक पैंट पहने शर्टलेस नजर आ रहे हैं. आपको बता दें कि इस फोटो को देखने के बाद फैंस 50 वर्षीय अभिनेता की फिटनेस गोल की खूब तारीफ कर रहे हैं.  उनका कहना है कि ऐसी बॉडी हर किसी का सपना होती है. 

खुद को सबसे स्वस्थ तरीके से बनाए रखने के लिए उनका समर्पण जिम और फिटनेस गियर मार्केट में HRX और हेल्दी लाइफ जीने के लिए हेल्दी फूड के क्षेत्र में Eat Fit के साथ उनके जुड़ाव को साफ दिखाता है.

फिटनेस को लेकर लंबे समय से कमिटेड हैं. हम बस इतना ही कह सकते हैं कि उनके फैंस ऋतिक के पहले से कहीं ज़्यादा फिट, मज़बूत और बेहतर होने का इंतजार ज्यादा नहीं कर सकते हैं. 

आपको बता दें कि अभिनेता ऋतिक अपनी अपकमिंग फिल्म 'वार 2' को लेकर लंबे समय से बिजी हैं. इसके लिए उन्होंने अपनी बॉडी खूब किया है. उनकी फिल्म 'वार 2'  14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म में ऋतिक के साथ कियारा आडवाणी और जूनियर एनटीआर भी नजर आएंगे 

Advertisement


अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.


 

Featured Video Of The Day
Election Commission On Bihar SIR Controversy: 'PPT बनाकर गलत आंकड़े देना संविधान के विरुद्ध'
Topics mentioned in this article