Easy Hacks: कंड़कड़ाती सर्दियों के दिनों में बर्तन धोने का काम किसी जंजाल से कम नहीं लगता है. महिलाएं किसी भी काम को आसानी से कर लेती हैं लेकिन जब बर्तन धोने की बात होती है तो इस ख्याल से ही हाथ कंपकंपाने लगते हैं. लेकिन, बर्तन धोने के सही तरीके के बारे में जानना भी जरूरी होता है. अगर सही तरह से बर्तन मांजे जाएं तो हाथों पर बुरा असर नहीं पड़ता है, हाथों की स्किन रूखी-सूखी नहीं पड़ती है और बर्तन धोने की वजह से सर्दियों में बीमार भी नहीं पड़ते हैं. यहां जानिए कौनसे हैं बर्तन (Dishes) धोने के यह सही तरीके.
किस फल का रस पीने पर चमक जाती है त्वचा, जानिए चेहरे के लिए कौनसा जूस है फायदेमंद
सर्दियों में कैसे धोएं बर्तन | How To Wash Dishes In Winter
हल्के गर्म पानी का इस्तेमालबर्तनों को साफ करते हुए ठंड ना लगे इसके लिए महिलाएं गर्म पानी का इस्तेमाल करती हैं. लेकिन, कोशिश करें कि आप बहुत ज्यादा गर्म पानी लेने के बजाय हल्के गर्म पानी (Warm Water) का इस्तेमाल करें. हल्का गर्म पानी स्किन को नुकसान नहीं पहुंचाएगा. इससे त्वचा ड्राई नहीं होगी और स्किन के कटने-फटने की दिक्कत भी कम होगी. वहीं, हल्के गर्म पानी से बर्तन धोने पर बर्तनों पर जमी गंदगी भी आसानी से हट जाएगी और देर तक एक ही बर्तन को घिसने में समय बर्बाद नहीं करना पड़ेगा.
इस बात का ध्यान रखें कि एकसाथ ढेर सारे बर्तन (Utensils) धोने पर हाथों पर तो असर पड़ती ही है, साथ ही देर तक पानी में रहने के कारण सर्दी लगकर बीमार पड़ने की संभावना बढ़ जाती है. इसीलिए बर्तनों को एकसाथ कम-कम धोने पर ही ध्यान देना चाहिए. जिन बर्तनों में सब्जी काटी गई है उन्हें पानी से धोकर भी साफ किया जा सकता है.
सस्ते और काम चलाऊ साबुन, लिक्विड सोप या स्पंज बर्तनों की सही ढंग से सफाई नहीं कर पाते हैं. इनसे बर्तनों को धोया जाए तो बर्तन सही तरह से साफ नहीं हो पाते हैं. ऐसे में बर्तनों को ठीक तरह से साफ करने के लिए अच्छे क्वालिटी के प्रोडक्ट्स खरीदने ही फायदेमंद होते हैं.
जिन बर्तनों को धोने में जरूरत से ज्यादा वक्त लगता है उनपर थोड़ा बेकिंग सोडा (Baking Soda) छिड़का जा सकता है. बेकिंग सोडा बर्तनों पर जमी गंदगी को हटा देता है. बेकिंग सोडा में थोड़ा नींबू का रस भी मिलाया जा सकता है. इस तरह बहुत देर तक हाथ पानी में नहीं रह पाते हैं.
जब बर्तन धुल जाएं तो उसके बाद हाथों पर मॉइश्चराइजर लगाना ना भूलें. अगर आप चाहे तो हाथों को ड्राइनेस से बचाने के लिए उनपर नारियल या सरसों का तेल (Mustard Oil) लगा सकते हैं. इससे हाथों पर रूखापन महसूस नहीं होता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.