सर्दियों में बर्तन धोते हुए कंपकंपाते हैं हाथ, तो यहां जानिए इस काम को कैसे बनाएं आसान

How To Wash Dishes In Winter: मौसम ठंडा होने लगता है तो घर के आसान से काम भी मुश्किल लगने लगते हैं. बर्तन धोना भी एक ऐसा ही काम है जो मुसीबत का सबब बन जाता है. ऐसे में यहां जानिए किस तरह इस काम को आसान बनाया जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Tips To Wash Utensils: इस तरह ठंड में भी बर्तनों को मिनटों में किया जा सकता है साफ. 

Kitchen Hacks: मौसम ठंडा होने लगता है तो टंकी का पानी भी ठंडा हो जाता है. अगर मोटर चलाकर भी पानी लिया जाए तो पानी इतना ठंडा तो होता ही है जितने में हाथ कंपंकपाने लगते हैं. ऐसे में घर के काम करने में महिलाओं को खासा दिक्कत होती है. कपड़े और बर्तन धोना (Washing Dishes) भी ऐसे ही काम हैं जो सर्दियों में बेहद मुश्किल लगने लगते हैं. खासकर बात जब इस बर्फीले पानी में बर्तन धोने की आती है तो सोचकर ही हाथ थरथराने लगते हैं. लेकिन, कुछ ऐसे हैक्स भी हैं जिन्हें ध्यान में रखा जाए तो बर्तन धोने के काम को सर्दियों में आसान बनाया जा सकता है. इससे आपको ज्यादा जद्दोजहद भी नहीं करनी पड़ेगी और यह काम आपको जी का जंजाल भी नहीं लगेगा.

खांसी और जुकाम से राहत पानी है तो चाय में मिलाकर पी लें यह एक चीज, दिक्कत से मिल जाएगी राहत

सर्दियों में किस तरह धोएं बर्तन | How Wash Dishes In Winter

भिगोकर रखें बर्तन 

बर्तन धोने का काम जल्दी से खत्म हो जाए इसके लिए चिकनाई और सब्जी वाले बर्तनों को पानी में भिगोकर रखें. घर के सदस्य जैसे ही खाना खाकर उठते हैं वैसे ही उनके बर्तनों में पानी डालकर रख दें. इसके बाद जब बर्तन धोएंगी तो बर्तनों की गंदगी जल्दी से निकल जाएगी और बहुत देर तक पानी में हाथ नहीं रखने पड़ेंगे. 

Advertisement
गीजर से ले लें पानी 

बहुत ज्यादा ना सही लेकिन अगर एक बाल्टी गर्म पानी (Hot Water) को ठंडे पानी के साथ मिलाकर बर्तन धोए जाएं तो पानी बर्फ जैसा नहीं लगता और बर्तन भी आसानी से साफ होने लगते हैं. इसके अलावा, बहते पानी से बर्तन धोने के बजाय पुराने तरीके से साइड में टब रखकर बर्तन धोए जा सकते हैं. 

Advertisement
हैंडल वाले ब्रश का करें इस्तेमाल 

पानी में ज्यादा देर तक हाथ ना जम जाएं इसके लिए हैंडल वाले ब्रश से बर्तन धोए जा सकते हैं. आप ब्रश में साबुन लगाकर बर्तन घिस सकते हैं और फिर धड़ाधड़ बर्तन धोकर काम खत्म कर सकते हैं. 

Advertisement
साइज के हिसाब से बांटे बर्तन 

पहले बड़े बर्तन धोकर हटा लें और फिर जल्दी से छोटे बर्तनों को धोएं. बर्तन (Utensils) मिक्स करके धोने पर समय ज्यादा लगता है और सिंक में बर्तनों का पहाड़ बनना शुरू हो जाता है. इससे बेहतर बर्तनों को दो हिस्सों में बांटकर धोना ज्यादा फायदेमंद होता है. 

Advertisement
पहन सकते हैं ग्लव्स 

बाजार में बर्तन धोने के ग्लव्स मिलते हैं जिन्हें खरीदकर उनका इस्तेमाल किया जा सकता है. ग्लव्स से बर्तन धोना आसान तो होता ही है, साथ ही इससे हाथों में ठंडा पानी नहीं लगता, हाथ ड्राई नहीं होते, ठंड से कंपकंपाते नहीं हैं और साथ ही बर्तन या जूने से लगकर कटते-फटते नहीं हैं. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh में Yogi Cabinet की बैठक आज, प्रदेश को कई योजनाओं की मिलेगी सौगात | Prayagraj | UP News