चेहरे पर इन तरीकों से लगाएंगी विटामिन ई कैप्सूल, तो कोरियन ग्लास स्किन पा लेंगी आप

Korean Glass Skin: त्वचा को मुलायम और निखरा हुआ बनाने के लिए विटामिन ई का इस्तेमाल किया जा सकता है. यहां जानिए किस तरह चेहरे पर विटामिन ई कैप्सूल लगाएं कि त्वचा पर कोरियन ग्लास स्किन जैसा ग्लो नजर आने लगे. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Vitamin E For Korean Glass Skin: इस तरह पाई जा सकती है कोरियन ग्लास स्किन.  

Skin Care: लंबे समय से कोरियन ग्लास स्किन ट्रेंड में बनी हुई है. कोरियन ग्लास स्किन का मतलब है चेहरे का शीशे की तरह चमकदार नजर आना. कोरियाई लोग जिन इंग्रीडिएंट्स वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं उनसे त्वचा दमकती और निखरी हुई नजर आती है. इससे स्किन इतनी मुलायम हो जाती है कि मानो उंगलियां भी त्वचा पर रखते ही फिसलने लगें. ऐसे में अगर आप भी कोरियन ग्लास स्किन (Korean Glass Skin) पाने की इच्छा रखती हैं तो विटामिन ई कैप्सूल को स्किन केयर का हिस्सा बना सकती हैं. विटामन ई कैप्सूल त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाने में असरदार है, इससे स्किन पर कोलाजन का प्रोडक्शन बढ़ता है, त्वचा पर कसावट आती है, दाग-धब्बे कम होने लगते हैं और स्किन ग्लो करती है सो अलग. यहां जानिए किस तरह कोरियन ग्लास स्किन पाने के लिए विटामिन ई कैप्सूल (Vitamin E Capsule) का इस्तेमाल किया जा सकता है. 

घर पर बनाकर लगाएं यह नेचुरल शैंपू, रुकेगा बालों का झड़ना और बढ़ने लगेंगे बाल 

कोरियन ग्लास स्किन पाने के लिए विटामिन ई कैप्सूल | Vitamin E Capsule To Achieve Korean Glass Skin 

लगा सकते हैं सादा 

विटामिन ई कैप्सल को चेहरे पर सादा भी लगाया जा सकता है. इस कैप्सूल के अंदर से सीरम या विटामिन ई तेल निकलता है जिसे चेहरे पर जस का तस मलकर लगा सकते हैं. इसे रातभर चेहरे पर लगाकर रखने के बाद अगली सुबह धोकर हटाया जा सकता है. इस कैप्सूल को चेहरे पर एक घंटे के लिए भी लगा सकते हैं. 

बना सकते हैं फेस मास्क 

कोरियन ग्लास स्किन पाने के लिए विटामिन ई को दही (Curd) के साथ मिलाकर फेस मास्क तैयार किया जा सकता है. इस फेस मास्क को बनाने के लिए एक कटोरी में 2 चम्मच दही लें और इसमें 2 विटामिन ई कैप्सूल मिला लें. इस तैयार फेस मास्क को चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें. हफ्ते में 2 बार इस फेस मास्क का इस्तेमाल करने पर चेहरा शीशे जैसा चमकने लगता है. 

Advertisement
शहद के साथ विटामिन ई 

विटामिन ई कैप्सूल को शहद के साथ मिलाकर भी लगाया जा सकता है. एक चम्मच शहद के साथ 2 विटामिन ई कैप्सूल मिला लें. इस मिश्रण को अब चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें. चेहरा निखरता है और स्किन का रूखापन भी कम हो जाता है. 

Advertisement
ऑलिव ऑयल और विटामिन ई 

ऑलिव ऑयल के साथ भी विटामिन ई कैप्सूल को मिलाकर लगा सकते हैं. इसके लिए एक चम्मच ऑलिव ऑयल (Olive Oil) लेकर उसमें 2 विटामिन ई कैप्सूल डालें और मिक्स करके चेहरे पर मलें. इसे 10 मिनट रखकर हटा सकते हैं. लेकिन, अगर आपकी त्वचा जरूरत से ज्यादा ड्राई है तो इस मिश्रण को रातभर भी चेहरे पर लगाकर सोया जा सकता है.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
शाहजहांपुर में सड़क पर सांड का तांडव, उठा-उठाकर पटका