क्या सफेद बालों को हल्दी से किया जा सकता है काला? जानिए इसका White Hair पर कैसे करते हैं इस्तेमाल 

Turmeric For White Hair: घर की ऐसी एक नहीं बल्कि कई चीजें हैं जो नेचुरल हेयर डाई की तरह काम करती हैं. इन्हीं में से एक है हल्दी जिसे सफेद बालों पर कैसे आजमाएं आप भी जान लीजिए. 

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Haldi For White Hair: जानिए सफेद बालों पर कैसे लगाते हैं हल्दी. 

White Hair Home Remedies: चाहे खाने में स्वाद डालना हो या फिर सेहत अच्छी रखनी हो, हल्दी का इस्तेमाल कई अलग-अलग चीजों में किया जाता है. हल्दी (Turmeric) को त्वचा निखारने के लिए आपने शायद अनगिनत बार चेहरे पर लगाया हो, लेकिन क्या आप जानते हैं हल्दी बालों के लिए भी कमाल की साबित होती है? खासतौर से सफेद बालों को काला करने में हल्दी को इस्तेमाल किया जा सकता है. जानिए किस तरह हल्दी (Haldi) सफेद बालों को काला करती है और इसे बालों पर कैसे लगाया जाता है. 

रातभर बालों में तेल लगाकर सोती हैं तो जान लें नुकसान, फुंसियां तक निकल सकती हैं चेहरे पर

सफेद बालों के लिए हल्दी | Turmeric For White Hair 

सफेद बालों को काला करने के लिए हल्दी के औषधीय गुण आजमाए जा सकते हैं. हल्दी में प्रोटीन, कार्बोहाइड्ट्रेस, फाइबर, आयरन और कॉपर के साथ ही कैल्शियम भी पाया जाता है. सफेद बालों को काला करने के लिए हल्दी लगाने का एक तरीका है कि आप इसका हेयर मास्क (Hair Mask( बनाकर बालों पर लगाएं. इसके लिए एक कटोरी में 2 चम्मच हल्दी लें और उसमें 2 चम्मच शहद और एक अंडा मिला लें. इसे बालों पर तकरीबन 1 घंटा लगाए रखने के बाद सिर धो लें. बालों पर असर दिखने लगेगा. 

हल्दी में करक्यूमिन पाया जाता है जो बालों की दिक्कतें दूर करने में भी असरदार है. सफेद बालों को काला बनाने के लिए हल्दी का हेयर मास्क असरदार साबित होता है. इसके साथ ही, यह बालों में चमक लाता है और उन्हें डैमेज से बचाए रखता है. 

शरीर में कैल्शियम की कमी बनाती है हड्डियों को कमजोर, खाना शुरू कर दीजिए ये 5 चीजें, दूर होगी Calcium Deficiency 

यह तरीका भी आएगा काम 

सफेद बालों को काला करने के लिए हल्दी का एक और तरीका बेहद कारगर है. इसके लिए आपके एक चम्मच हल्दी पाउडर लेकर लोहे की कड़ाही में डालकर पकाना है. जब हल्दी पककर काली हो जाए तबतक इसे पकाएं. अब इस पकी हुई हल्दी में नारियल के तेल को मिलाकर पेस्ट बनाएं और इसे सफेद बालों पर अच्छी तरह लगा लें. इस नेचुरल हेयर डाई (Natural Hair Dye) को आधा घंटा सिर पर लगाए रखने के बाद हेयर वॉश कर लें. बाल काले नजर आने लगेंगे. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Parliament Session: संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान किसने किसको धक्का मारा? | Muqabla
Topics mentioned in this article