Skin Care: पिग्मेंटेशन या कहें झाइयों की दिक्कत त्वचा पर मेलानिन के जरूरत से ज्यादा प्रोडक्शन के कारण होती है. झाइयों से चेहरे पर गहरे धब्बे नजर आने लगते हैं. इससे स्किन के टेक्सचर पर भी असर पड़ता है. ज्यादातर महिलाओं को झाइयों की दिक्कत होती है. वहीं, गालों और माथे पर ये झाइयां ज्यादा नजर आती हैं. इन झाइयों और दाग-धब्बों (Dark Spots) को हल्का करने के लिए घर की कुछ चीजें बेहद काम आ सकती हैं जिनमें आलू भी शामिल है. आलू के ब्लीचिंग गुण त्वचा से दाग-धब्बे हटाने में कमाल का असर दिखाते हैं. इसमें स्किन के लिए फायदेमंद एंजाइम्स, विटामिन और खनिज होते हैं जो झाइयों को हल्का कर देते हैं. जानिए झाइयां कम करने के लिए किस-किस तरह से आलू (Potato) का इस्तेमाल किया जा सकता है.
रामबाण औषधि कहे जाते हैं ये पत्ते, फ्री में मिलते हैं लेकिन सेहत पर दिखाते हैं कमाल का असर
झाइयां कम करने के लिए आलू | Potato For Reducing Pigmentation
पिग्मेंटेशन कम करने के लिए आलू इस्तेमाल करने का सबसे आसान तरीका है कि आलू के रस (Potato Juice) का इस्तेमाल किया जाए. इसके लिए एक आलू को लेकर घिस लें और फिर निचोड़कर उसके रस को अलग कटोरी में निकाल लें. इस रस में रूई डुबोएं और फिर उसे झाइयों पर लगा लें. इस रस को 15 से 20 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर साफ करें. हफ्ते में 2 से 3 बार आलू के रस को त्वचा पर लगाया जा सकता है.
झाइयों पर आलू को इस तरह भी लगा सकते हैं. बराबर मात्रा में आलू के रस में नींबू का रस (Lemon Juice) मिला लें. इस तैयार मिश्रण को झाइयों पर लगाकर 15 मिनट रखें और फिर धोकर साफ कर लें. हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल करने पर झाइयां कम होने लगेंगी.
आलू के साथ शहद मिलाकर चेहरे पर लगाने से सिर्फ झाइयां ही कम नहीं होती बल्कि चेहरे को निखार भी मिलता है. शहद के एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण स्किन की इरिटेशन को कम करते हैं. शहद (Honey) स्किन को नमी भी देता है. एक कटोरी में आलू को घिसकर डालें और एक चम्मच शहद मिला लें. तैयार पेस्ट को चेहरे पर 20 से 25 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें. हफ्ते में एक बार यह फेस मास्क लगाया जा सकता है.
ज्यादा मेहनत करने का मूड ना हो तो चेहरे पर आलू के स्लाइसेस भी लगाकर रखे जा सकते हैं. इसके लिए आलू को गोल-गोल पतले स्लाइसेस में काट लें. अब स्लाइेसेस को झाइयों पर रखें. 10-15 मिनट इस तरह आलू चेहरे पर लगाने से स्किन आलू का रस सोखने लगेगी. इसके बाद आलू को चेहरे पर हल्का मलने के बाद चेहरे को पानी से धोकर साफ कर लें.