प्याज को इस तरह कर लिया इस्तेमाल तो बढ़ने लगेंगे बाल, घुटनों तक लटें लहराने लगेंगी

लगातार झड़ते बालों की दिक्कत दूर करने के लिए प्याज के रस को बालों पर लगाया जा सकता है. यहां जानिए इसे बालों पर लगाने के अलग-अलग तरीकों के बारे में.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बालों पर किन-किन तरीकों से लगाया जा सकता है प्याज, जानें यहां. 

Hair Care: हेयर केयर में कई तरह से प्याज का इस्तेमाल होता है. प्याज ना सिर्फ खानपान में स्वाद डालता है बल्कि बालों की सेहत को दुरुस्त रखने में भी कारगर होता है. प्याज का रस (Onion Juice) सल्फर से भरपूर होता है, इससे हेयर ब्रेकेज और बालों के पतलेपन से छुटकारा मिलता है. इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट्स की भी भरपूर मात्रा होती है. प्याज का रस एंटी-बैक्टीरियल गुणों का भी अच्छा स्त्रोत होता है और इसके इस्तेमाल से डैंड्रफ की दिक्कत से भी छुटकारा मिल जाता है. यह रस स्कैल्प पर ब्लड फ्लो बेहतर करने में भी असरदार है जिससे बालों की ग्रोथ (Hair Growth) बेहतर होने लगती है. यहां जानिए किस तरह बालों को बढ़ाने के लिए प्याज का रस लगाया जा सकता है. 

जानिए इन 3 तरह के बीजों से वेट लॉस ड्रिंक बनाने का तरीका, महीनेभर में घट जाएगा कई किलो तक वजन

बाल बढ़ाने के लिए प्याज का रस | Onion Juice For Hair Growth 

प्याज का रस- प्याज का रस बालों पर जस का तस भी लगाया जा सकता है. प्याज का रस निकालने के लिए एक प्याज को लेकर घिसें और निचोड़कर इसके रस को कटोरी में निकाल लें. इसे सिर पर उंगलियों या फिर रूई की मदद से लगा सकते हैं. 

Advertisement

प्याज का रस और नारियल का तेल - बालों को बढ़ाने के लिए यह नुस्खा रामबाण साबित होता है. इसके इस्तेमाल के लिए नारियल के तेल (Coconut Oil) को कटोरी में लेकर आंच पर चढ़ाएं और इसमें प्याज को छोटे टुकड़ों में काटकर पकाएं. आप चाहे तो प्याज के रस का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. इस तेल को पकाने के बाद ठंडा करके सिर पर मालिश के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. 

Advertisement

प्याज का रस और अंडा - बालों के लिए अंडे और प्याज के हेयर मास्क बेहद फायदेमंद होता है. इसके लिए एक अंडे में प्याज का रस मिलाकर अच्छे से मिक्स कर लें. इस हेयर मास्क को सिर पर 20 से 30 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटाएं. बालों को इसके पूरे फायदे मिलते हैं. 

Advertisement

कैस्टर ऑयल और प्याज का रस - बराबर मात्रा में कैस्टर ऑयल और प्याज के रस को मिलाकर बालों पर जड़ों से सिरों तक लगाया जा सकता है. तकरीबन एक घंटे इस तेल को सिर पर लगाए रखने के बाद हेयर वॉश करके साफ कर लें. हफ्ते में 2 से 3 बार इस तरह बालों पर प्याज के रस का इस्तेमाल किया जा सकता है.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Yoga Day 2024: योग गुरू से जानिए कमर का दर्द दूर करने के लिए योगासन

Featured Video Of The Day
Digital Arrest के शिकंजे में ऐसे फंसते हैं लोग, नहीं काम आती कोई समझदारी
Topics mentioned in this article