सर्दियों में इस तरह चेहरे पर लगाई जा सकती है मलाई, इन फेस पैक्स से निखर जाएगी त्वचा 

Malai For Face: मलाई को खानपान ही नहीं बल्कि स्किन केयर में भी शामिल किया जा सकता है. यहां जानिए त्वचा निखारने के लिए कैसे किया जाता है मलाई का इस्तेमाल. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Milk Cream For Face: चेहरे पर कई तरह से लगाई जा सकती है मलाई. 

Skin Care: रसोई को खजाने का पिटारा कहा जाता है. ना सिर्फ रसोई के मसाले या अनाज बल्कि दूध की मलाई तक का इस्तेमाल स्किन केयर में किया जाता है. मलाई (Milk Cream) के इस्तेमाल से त्वचा को जरूरी नमी मिलती है, इससे चेहरे पर जमी डेड स्किन सेल्स निकलती हैं जिससे मैल कम होता है और त्वचा पर चमक आ जाती है सो अलग. इसके अलावा, मलाई का इस्तेमाल टैनिंग को कम करने में भी किया जाता है. अगर आपकी स्किन रूखी-सूखी है और आप चेहरे के बेजानपन से परेशान हैं तो यहां जानिए किस तरह मलाई (Malai) को स्किन केयर का हिस्सा बनाया जा सकता है. यूं तो आमतौर पर मलाई को चेहरे पर सादा लगाकर ही मला जाता है लेकिन इससे अलग-अलग फेस पैक्स भी बनाए जा सकते हैं. इन फेस पैक्स को बनाना आसान है और इनसे त्वचा पर निखार नजर आने लगता है. 

गोभी के कीड़े सेहत के लिए हो सकते हैं खतरनाक, पकाने से पहले जानिए साफ करने का सही तरीका 

मलाई से ऐसे बनाएं फेस पैक्स | Malai Face Packs 

मलाई और शहद 

इस फेस पैक (Face Pack) को बनाने के लिए एक कटोरी में 2 चम्मच मलाई लें और उसमें एक चम्मच शहद डाल लें. अब इसमें एक चम्मच नींबू का रस डालकर मिलाएं और पेस्ट बना लें. इस तैयार फेस पैक को चेहरे पर लगाया जा सकता है. सबसे पहले चेहरे को पानी से धोकर साफ करें. अब इस फेस पैक को लगाएं और 10 से 15 मिनट लगाकर रखने के बाद चेहरा धोकर साफ कर लें. त्वचा निखर जाती है और बेदाग नजर आने लगती है. 

मलाई और बेसन 

चेहरे पर ग्लो लाने के लिए इस फेस पैक को बनाकर लगाएं. फेस पैक बनाने के लिए एक चम्मच मलाई में एक चम्मच ही बेसन (Besan) डालकर मिक्स करें. इस फेस पैक को 15 मिनट चेहरे पर लगाकर रखा जा सकता है. अगर बेसन और मलाई का पेस्ट ज्यादा गाढ़ा हो तो इसमें हल्का दूध मिलाया जा सकता है. इस फेस पैक को हफ्ते में एक बार चेहरे पर 20 मिनट लगाकर रखा जा सकता है. त्वचा बिल्कुल पार्लर की तरह निखर जाती है. 

मलाई और हल्दी 

औषधीय गुणों से भरपूर हल्दी को भी चेहरे पर लगाया जा सकता है. इस फेस पैक को बनाने के लिए एक कटोरी में जरूरत के अनुसार मलाई लेकर उसमें चुटकीभर हल्दी डालें और मिक्स करें. इस मिश्रण को चेहरे पर 20 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटाएं. त्वचा की अच्छी सफाई हो जाती है. इस नुस्खे को हफ्ते में 3 बार आजमाया जा सकता है. 

मलाई और केला 

यह फेस पैक भी त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद है. इससे स्किन पर जमी गंदगी हटती है और खुरदुरी त्वचा मुलायम हो जाती है. फेस पैक बनाने के लिए एक केले में 2 चम्मच मलाई मिलाकर चम्मच से अच्छी तरह मसल लें. इस पेस्ट को पूरे चेहरे और गले पर लगाएं. इसे लगाकर 20 से 25 मिनट रखने के बाद चेहरा धोकर साफ कर लें. स्किन को इसके सूदिंग इफेक्ट्स भी मिलते हैं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Bilaspur Bus Accident: हिमाचल...हादसा...और हाहाकार! | Himachal News | NDTV India | Top News
Topics mentioned in this article