कूलर में हो गए हैं मच्छर तो डाल दें घर में रखी इस चीज की 5 बूंदे, एक भी Mosquito नहीं आएगा नजर

Mosquito In Cooler: बरसात के मौसम में कूलर में जमा पानी मच्छरों का घर बन जाता है. कूलर हर समय खाली रखना भी मुश्किल है. ऐसे में यहां जानिए किस तरह कूलर में पनप रहे मच्छरों से छुटकारा मिल सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Machchar Marne Ke Gharelu Upay: कूलर में पनपने वाले मच्छरों का खात्मा करेगी यह चीज.

Mosquito Home Remedies: बारिश के मौसम में जगह-जगह पानी जमा होने लगता है. इस पानी में पनपते हैं मच्छर. ये मच्छर (Machchhar) रातभर काटकर नींद तो खराब करते ही हैं, साथ ही अगर ये डेंगू या मलेरिया वाले मच्छर हों तो आपको बीमार भी कर सकते हैं. ऐसे में इन मच्छरों से छुटकारा पाना जरूरी है. अपने घर के आस-पास जमा पानी को आप हटा सकते हैं, घर के अंदर मस्कीटो रेपलेंट भी लगा सकते हैं लेकिन कूलर (Cooler) का क्या किया जाए. बरसात में मौसम थोड़ा बहुत ठंडा हो भी जाए तब भी गर्मी तो रहती ही है. लेकिन, कूलर का पानी मच्छरों का घर बन जाता है. इसमें मच्छर अंडे देते हैं और पनपने लगते हैं. यही मच्छर कूलर की जाली से निकलकर रात में काटने लगते हैं. इन मच्छरों का पूरी तरह से खात्मा करने के लिए कूलर में इस एक चीज की बस 5 बूंदे डालने पर ही मच्छर और मच्छर के अंडे मर जाएंगे. जानिए कौनसी है यह चीज.

कूलर चलाने से चिपचिपा हो जाता है कमरा? 5 रुपए वाली इस चीज से दूर होगी बारिश की उमस, ठंडक में AC भी हो जाएगा फेल

कूलर के पानी में डालें यह चीज

कूलर के पानी (Cooler Water) में मिट्टी का तेल यानी केरोसीन (Kerosene) डाला जा सकता है. यह बेहद पुरानी आजमाई हुई तरकीब है जिसका इस्तेमाल किसान भी करते हैं. केरोसीन ऑयल की कुछ बूंदे पानी पर डाली जाएं तो यह पानी के ऊपर एक परत बना देती हैं जिससे मच्छर सांस नहीं ले पाते और मच्छर के अंडे या लार्वा को भी सांस नहीं मिलती. दम घुटने से मच्छर मर जाते हैं और फिर पनपते नहीं है.

Advertisement
ये नुस्खे भी आएंगे काम
  • मच्छर भगाने में लहसुन (Garlic) काम आ सकता है. लहसुन की कलियों को कूटकर बारीक कर लें. इसे पानी में डालकर मिलाएं और पानी को अच्छे से हिलाकर मच्छरों पर छिड़कें. इस स्प्रे से मच्छर भाग जाते हैं.
  • मच्छरों को मारने के लिए घर में कपूर जलाई जा सकती है. कपूर को जलाकर 20 मिनट रखा जाए तो इससे मच्छरों का दम घुटता है और वे मर जाते हैं.
  • नींबू के छिलके में तेल डालकर और लौंग डालकर जलाने पर भी मच्छर मर जाते हैं. यह एंटी-बैक्टीरियल नुस्खा है और सेहत के लिए भी बुरा नहीं है.
  • इस बात का ध्यान रखें कि कूलर का पानी आप हर हफ्ते पूरी तरह से बदलें. कूलर का गंदा पानी मच्छरों को परफेक्ट एन्वायरमेंट देता है. इसीलिए पानी का साफ होना जरूरी है.

Featured Video Of The Day
Welcome Back Shubhanshu Shukla! धरती पर लौटा मिशन Axiom-4 | Splashdown Video | BREAKING
Topics mentioned in this article