घी में ये 3 चीजें मिक्स करके लगाइए चेहरे पर, कम उम्र में चेहरे पर नजर आ रही झुर्रियां 1 हफ्ते में हो जाएंगी गायब

Right way to use ghee : घी को आप सादा लगाने की बजाय इसमें 3 चीजें मिक्स कर लेते हैं तो यह आपकी स्किन हेल्थ के लिए कहीं ज्यादा फायदेमंद हो सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
how to use ghee on face : घी और बेसन भी आप फेस पर लगा सकते हैं. यह नुस्खा भी आपके चेहरे पर कसाव लाएगा.

How To Use Ghee For Wrinkles :  चेहरे पर घी लगाने से आपकी त्वचा को नमी और पोषण मिलता है, जिससे यह मुलायम, कोमल और चमकदार बनती है. आवश्यक फैटी एसिड और विटामिन की इसकी समृद्ध संरचना त्वचा की लोच को बेहतर बनाने और रूखेपन से लड़ने में मदद करती है. इसके प्राकृतिक एमोलिएंट गुण त्वचा की रंगत को एक समान करने और दाग-धब्बों को कम करने में मदद करते हैं, जिससे आपको वह स्वस्थ और युवा चमक मिलती है जिसकी आपको चाहत है. लेकिन घी को आप सादा लगाने की बजाय इसमें 3 चीजें मिक्स कर लेते हैं, तो यह आपकी स्किन हेल्थ के लिए कहीं ज्यादा फायदेमंद हो सकती है. तो आइए जानते हैं घी कैसे लगाएं चेहरे पर...

अमरूद के पानी से करिए हेयरवॉश, बाल से जुड़ी 5 समस्या से मिलेगी निजात, यहां जानिए बनाने का तरीका

घी में शहद

घी को आप शहद के साथ फेस पर अप्लाई कर सकती हैं. क्योंकि इन दोनों में मॉइस्चराइजिंग गुण होते हैं, जिससे आपके चेहरे को पर्याप्त हाइड्रेशन मिलेगा. यह झुर्रियों और फाइन लाइन की समस्या को कम करेंगे. बस आपको इन दोनों को मिक्स करके 10 से 15 मिनट के लिए फेस पर अप्लाई करिए और फिर गुनगुने पानी से चेहरे को क्लीन कर लीजिए. इससे आपके फेस पर झुर्रियां कम होने लगेंगी. 

Advertisement
घी में बेसन

घी और बेसन भी आप फेस पर लगा सकते हैं. यह नुस्खा भी आपके चेहरे पर कसाव लाएगा. इससे दाग-धब्बे, एक्ने और झुर्रियों को कम करने में मदद मिल सकती है. बस आपको 1 चम्मच लेना है उसमें घी मिक्स करना है और 15 मिनट के लिए फेस पर अप्लाई करना है. फिर पानी से चेहरे को क्लीन कर लेना है. यह रेमेडी आप सप्ताह में 3 बार आजमा सकते हैं. 

Advertisement
घी में मुल्तानी मिट्टी

घी और मुल्तानी मिट्टी भी असरदार नुस्खा है.  मुल्तानी मिट्टी त्वचा की गहराई से सफाई करके कील-मुंहासों को हटाने में मदद करती है .इसके नियमित इस्तेमाल से झुर्रियां कम हो सकती हैं. इसके लिए आपको मुल्तानी मिट्टी फेस पैक तैयार करते समय उसमें घी मिक्स कर लेना है. चेहरे पर 5 मिनट लगाकर रखना और फिर गुनगुने पानी से चेहरा धो लेना है. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Jaaiye Aap Kahan Jaayenge Film Review: महिलाओं को घर से बाहर टॉयलेट ना मिलने का मुद्दा उठाती फ़िल्म