Skin Care: स्किन पर कॉफी अलग-अलग तरह से फायदेमंद साबित होती है. खासतौर से त्वचा को एक्सफोलिएट करने के लिए कॉफी के फायदे देखे जा सकते हैं. यह स्किन की सेहत को दुरुस्त रखती है और साथ ही स्किन पर नजर आने वाले दाग-धब्बों (Dark Spots) को हल्का करने में असरदार है. चेहरे पर कॉफी के स्क्रब से लेकर फेस पैक तक बनाकर लगाए जा सकते हैं. यहां जानिए किस तरह आप इसे अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल कर सकते हैं और कॉफी (Coffee) से निखरी त्वचा पा सकते हैं.
रात के समय इस तरह चेहरे पर लगा लिया एलोवेरा जैल, तो अगली सुबह चेहरे पर दिखने लगेगा निखार
चेहरे पर कॉफी लगाने के तरीके | Ways To Apply Coffee On Skin
कॉफी और दूधकॉफी को चेहरे पर लगाने का एक अच्छा तरीका है कि आप इसे दूध के साथ मिलाकर फेस पैक (Coffee Face Pack) की तरह लगाएं. इस फेस पैक को बनाने के लिए 2 चम्मच कॉफी में दूध मिलाएं और पेस्ट बना लें. इसे चेहरे पर 15 मिनट लगाए रखने के बाद पानी से धो लें. इससे स्किन पर निखार आता है.
चेहरा एक्सफोलिएट करने के लिए खासतौर से कॉफी को लगाया जा सकता है. इसके लिए एक चम्मच कॉफी पाउडर में एक चम्मच भरकर दही मिलाएं और थोड़ी हल्दी डाल लें. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 20 मिनट रखें और फिर हल्के हाथों से मलते हुए इसे पानी से छुड़ाएं. स्किन से डेड स्किन सेल्स हटती हैं और त्वचा साफ नजर आती है.
कॉफी और शहदएक चम्मच कॉफी पाउडर में एक चम्मच भरकर शहद (Honey) मिला लें. इस पेस्ट को चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाए रखने के बाद चेहरा साफ करें. चेहरे को नमी देने और एजिंग लाइंस को कम करने में कॉफी का यह फेस मास्क बेहद असरदार होता है. इसे चेहरे पर हफ्ते में एक बार लगाया जा सकता है.
एलोवेरा जैल को आपने चेहरे पर कई तरह से लगाया होगा, अब इसे कॉफी के साथ लगाकर देख लीजिए. एक कटोरी में एलोवेरा जैल और कॉफी पाउडर बराबर मात्रा में लेकर मिक्स करें. इस फेस पैक को चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाकर रखने के बाद धो लें. त्वचा को इस फेस पैक से एंटीबैक्टीरियल गुण और एंटी-ऑक्सीडेंट्स मिलती हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.