गर्दन पर दिखने लगा है कालापन तो इस तरह नारियल तेल लगाना कर दीजिए शुरू, Dark Neck हो जाएगी साफ 

Dark Neck: कई कारणों से गर्दन पर कालापन नजर आ सकता है. इस दिक्कत से अगर आप भी परेशान हैं तो जानिए किस तरह गर्दन को साफ किया जा सकता है. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Coconut Oil For Dark Neck: गर्दन की गंदगी इस तरह होगी दूर. 

Home Remedies: अक्सर देखा जाता है कि व्यक्ति का चेहरा तो चमक रहा है लेकिन गर्दन पर कालापन नजर आ रहा है. ऐसा गर्दन पर मैल जमने से हो सकता है, मेलानिन के ज्यादा बनने से हो सकता है, गर्दन को ठीक तरह से साफ ना करने और धूप के कारण टैनिंग होने से भी गर्दन काली (Dark Neck) नजर आ सकती है. फंगल इंफेक्शंस, प्रदूषण, बाल खुले रखना और केमिकल्स वाले प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से भी डार्कनेस होती है. गर्दन के इस कालेपन को दूर करने के लिए घर की ही कुछ चीजें आजमाई जा सकती हैं. इनसे ना सिर्फ गर्दन साफ हो जाएगी बल्कि स्किन की ड्राईनेस दूर होगी और गर्दन पर नमी आएगी जिससे स्किन की चमक भी बनी रहेगी. यहां नारियल तेल (Coconut Oil) के ऐसे ही नुस्खे दिए जा रहे हैं जो गर्दन के कालेपन को हटा देते हैं. 

त्योहारों में मिठाईयां खाते-खाते बढ़ ना जाए वजन, जानिए रसोई की किन चीजों के सेवन से शरीर होगा डिटॉक्स

गर्दन का कालापन दूर करने के लिए नारियल तेल | Coconut Oil To Clean Dark Neck 

नारियल तेल और नींबू 

नींबू (Lemon Juice) के साथ नारियल का तेल मिलाकर गर्दन पर लगाने से यह टैनिंग को दूर करने में कमाल का असर दिखाता है. दोनों चीजों को एकसाथ मिलाएं और रूई की मदद से गर्दन पर लगा लें. इसे तकरीबन 10-15 मिनट लगाए रखने के बाद धोकर साफ करें. कुछ दिन इस्तेमाल करने पर बेहतरीन असर नजर आता है. 

नारियल तेल और हल्दी

हल्दी को उसके कई गुणों के लिए जाना जाता है. यह स्किन को साफ करने में असरदार है, इससे टैनिंग (Tanning) दूर होती है और हल्दी त्वचा को स्वस्थ भी बनाए रखती है. नारियल तेल के साथ हल्दी मिलाकर गर्दन पर 15 मिनट लगाकर रखने के बाद धो लें. गर्दन का मैल कम होता नजर आएगा. 

Advertisement
हल्दी और कॉफी 

कॉफी के दाने स्किन को एक्सफोलिएट करते हैं जिससे डेड स्किन सेल्स हटकर निकल जाती हैं. ऐसे में हल्दी और कॉफी को साथ मिलाकर लगाने पर गर्दन साफ हो सकती है. इस मिश्रण को 10 मिनट लगाकर रखें और फिर हल्के हाथ से मलते हुए त्वचा धोकर साफ करें. 

Advertisement
ये नुस्खे भी आते हैं काम 
  • आलू के रस (Potato Juice) को गर्दन पर लगाने से गर्दन का कालापन तेजी से कम होता है. आप आलू के रस में नींबू का रस मिलाकर इसका असर बढ़ा सकते हैं. 
  • टमाटर के रस को लगाने पर टैनिंग कम होती है और त्वचा साफ होने लगती है. इस चलते 10 मिनट गर्दन पर टमाटर का रस लगाकर रखा जा सकता है. 
  • बेसन में दही और नींबू मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को 15 मिनट गर्दन पर लगाए रखने के बाद धो लें. हफ्ते में 2 से 3 बार इस्तेमाल करने पर गर्दन का कालापन कम हो जाता है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Artificial Intelligence: क्या परमाणु बम और महामारी जैसा ख़तरनाक हो सकता है AI? | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article