हाथ लगाते ही उंगलियों में टूटे बाल आने लगते हैं नजर, तो नारियल तेल में इन 2 चीजों को मिलाकर लगाना कर दीजिए शुरू 

Coconut Oil For Hair: बालों का लगातार झड़ते रहना बड़ी दिक्कत है. तरह-तरह के प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से बेहतर आप नारियल तेल का यह नुस्खा आजमा सकते हैं जिसका बालों पर तेजी से असर नजर आता है. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Coconut Oil For Hair Fall: नारियल के तेल को इस तरह करेंगे इस्तेमाल तो बालों का झड़ना होने लगेगा कम. 

Hair Care: बाल कुछ संख्या में सभी के झड़ते हैं लेकिन जब बालों का झड़ना जरूरत से ज्यादा बढ़ जाए तो मुसीबत का सबब बनने लगता है. झड़ते बालों के कारण स्कैल्प साफ-साफ नजर आने लगती है और बाल पतले हो जाते हैं जिससे ना उन्हें खोलते बनता है और ना ही बांधने में वो अच्छे दिखते हैं. ऐसे में अक्सर लोग अलग-अलग तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने लगते हैं जिससे बालों का झड़ना (Hair Fall) कम हो सके. लेकिन, कई बार झड़ते बालों पर घरेलू नुस्खे ज्यादा अच्छा असर दिखाते हैं बजाय केमिकल्स के. यहां जानिए नारियल के तेल (Coconut Oil) में कौनसी 2 चीजें मिलाकर बालों पर लगाएं जिससे हेयर फॉल की दिक्कत से निजात मिल सके. 

Vitamin B12 की कमी से शरीर में दिखने लगते हैं ये 5 लक्षण, मुंह में छाले निकलना भी है Symptoms में शामिल 

बालों का झड़ना रोकने के घरेलू उपाय | Hair Fall Home Remedies 

नारियल का तेल और नींबू 

नारियल के तेल में बालों को पोषण देने वाले अनेक गुण पाए जाते हैं. इस तेल के एंटीमाइक्रोबियल गुण खासतौर से बालों पर अच्छा असर दिखाते हैं. इस तेल से बालों का झड़ना रुकता है, बालों को नमी मिलती है और बाल मजबूत बनते हैं. इसके इस्तेमाल के लिए एक कटोरी में नारियल का तेल लें और इसमें कुछ बूंदे नींबू के रस की मिला लें. नींबू के रस (Lemon Juice) के साथ नारियल तेल को बालों पर लगाकर मसाज करें और कम से कम 20 मिनट लगाए रखने के बाद सिर धो लें. हफ्ते में 2 बार तक इस नुस्खे को आजमाया जा सकता है. 

Advertisement

दांतों पर जमे पीले प्लाक को छुड़ा लीजिए इस देसी नुस्खे से, मोतियों जैसे सफेद और चमकदार दिखेंगे आपके Teeth 

Advertisement
नारियल का तेल और प्याज का रस 

प्याज का रस बालों का झड़ना ही नहीं रोकता बल्कि यह हेयर ग्रोथ (Hair Growth) को प्रोमोट भी करता है. इसमें जिंक, सल्फर, एंटी-ऑक्सीडेंट्स, फॉलिक एसिड, विटामिन सी, ई और बी समेत पौटेशियम और फॉस्फोरस की भी अच्छी मात्रा पाई जाती है. इसे नारियल तेल के साथ लगाने पर बालों को तेजी से बढ़ने में मदद मिलती है. इसे बालों पर लगाने के लिए कटोरी में नारियल का तेल लें और उसमें प्याज का रस (Onion Juice) मिला लें. इस मिश्रण को आंच पर पकाएं और 4 से 5 मिनट बाद गैस बंद कर दें. 

Advertisement

यह तेल ठंडा हो जाए तो इससे सिर की मालिश करें. इसे बालों पर आधे से एक घंटे लगाए रखने के बाद धो लें. हफ्ते में एक से दो बार इस नुस्खे को आजमाने पर बालों में असर नजर आने लगता है और बालों के झड़ने की गति में गिरावट आती है. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

दिशा पटानी, मौनी रॉय, सुज़ैन-अर्सलान को अंशुल गर्ग के बर्थडे पार्टी में किया गया स्पॉट

Featured Video Of The Day
Delhi Air Pollution: Delhi Government को Supreme Court की फटकार, पूछा- 'ट्रकों की एंट्री...'
Topics mentioned in this article