पैर दिखते हैं गंदे तो केले का छिलका लगाकर देख लीजिए इस तरह, घर में ही हो जाएगा पेडिक्योर

Banana Peels Benefits: केले के छिलकों को एक नहीं बल्कि कई तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता है. इन छिलकों से पैरों का मैल और टैनिंग भी छूट जाते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Pedicure At Home: इस तरह लगाएंगे केले का छिलका तो चमक जाएंगे पांव. 

Skin Care: अगर आप पैर साफ करने के लिए केले के छिलकों का इस्तेमाल करना जान गए तो दोबारा फिर कभी इन छिलकों को फेंकने की गलती नहीं करेंगे. केले के छिलकों (Banana Peels) में एक नहीं बल्कि कई गुण छिपे हैं. इनमें पौटेशियम, अमीनो एसिड्स, विटामिन और एंटी-ऑक्सीडेंट्स की अच्छी मात्रा होती है और ये डेड स्किन सेल्स हटाने में भी अच्छा असर दिखाते हैं. अगर आपको लगता है कि आपके पैर देखने में अच्छे नहीं लग रहे या फिर पैरों पर टैनिंग, डेड स्किन सेल्स और रूखी-सूखी त्वचा दिखाई दे रही है तो केले के छिलकों से पेडिक्योर (Pedicure) किया जा सकता है. 

क्या आप जानते हैं रोजाना सेब खाने पर सेहत को मिलते हैं कौनसे फायदे, वजन कम होने तक में दिखता है असर

पैर साफ करने के लिए केले के छिलके | Banana Peels For Cleaning Feet 

घर में ही पैरों को चमकाने के लिए या कहें साफ करने के लिए केले के छिलके कुछ तरीकों से इस्तेमाल किए जा सकते हैं. पहला तरीका है कि आप जस का तस इन छिलकों को पैरों पर घिस लें. अगर आपके पैरों की उंगलियां ड्राई हैं या एड़ी कटी-फटी दिखती हैं तो आप डेड स्किन सेल्स हटाने के लिए केले के छिलके पैरों पर घिस सकते हैं.

Advertisement

चेहरे पर दिखना शुरू हो गई हैं झुर्रियां तो सोने से पहले कर लें ये काम, Wrinkles की दिक्कत होने लगेगी कम 

Advertisement

दूसरा तरीका है कि आप केले के छिलकों को बारीक काट लें. इसमें शहद (Honey) मिलाकर पेस्ट बनाएं. इस पेस्ट को पैरों पर मास्क की तरह लगाएं और आधे घंटे बाद पैर धो लें. आपके पैर चमक जाएंगे और पहले से कई ज्यादा मुलायम भी हो जाएंगे. इस मास्क को लगाने के बाद आप पैरों पर कोई पॉलिथिन वगैरह बांधकर बैठ सकते हैं जिससे पैरों की चिपचिपाहट बाकी कपड़ों को गंदा ना करे. 

Advertisement

केले के छिलकों को काटकर एलोवेरा जैल में मिलाकर भी पैरों पर लगा सकते हैं. आप एलोवेरा का ताजा गूदा भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इस मिश्रण को पैरों पर 15 से 20 मिनट लगाकर रखने के बाद धो लें. पैरों पर नमी आएगी और रूखेपन (Dryness) से छुटकारा मिल जाएगा. 

Advertisement

पैरों की अच्छी सफाई के लिए केले के छिलकों का स्क्रब (Banana Peel Scrub) बनाकर भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके लिए कॉफी पाउडर में शहद डालें और केले के छिलके के छोटे टुकड़े काटकर मिला लें. इस स्क्रब को उंगलियों में लेकर पैरों पर 10 से 15 मिनट घिसने के बाद धो लें. पैर साफ नजर आने लगेंगे. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Maharashtra: मंत्रालय का Room 602 जिसे नहीं लेना चाहता कोई Minister, क्या है इसकी कहानी
Topics mentioned in this article