कबूतर सबसे ज्यादा किससे डरते हैं? कौन सी गंध से भागते हैं कबूतर, यह रहा उड़ाने का रामबाण तरीका

घर में कबूतर आने से कैसे रोका जा सकता है? कबूतरों को भगाने के लिए किसी जटिल उपाय की ज़रूरत नहीं. बस थोड़ा दिमाग, थोड़ी सफाई और कुछ देसी जुगाड़, आपकी छत फिर से कबूतर मुक्त और सुकून भरी बन जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
मैं अपनी बालकनी पर कबूतर के मल से कैसे छुटकारा पाऊं?
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बालकनी में रोज आते हैं सैकड़ों कबूतर.
  • तो चल‍िए बताते हैं कबूतरों को कौन सी गंध प्रभाव‍ित करेगी.
  • क‍िचन में मौजूद यह बालकनी में रखते ही आना छोड़ देंगे कबूतर.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Kabutar ko bhagane ke liye kya karna chahie : अगर आप शहर में रहते हैं, तो कबूतरों से रोज़ाना की मुलाकात आम बात है. सुबह खिड़की पर गुटर गूं और छत पर झुंड बनाकर बैठे कबूतर (Kabootar Bhagane KaTarika), कुछ लोगों को ये प्यारे लगते हैं. लेकिन ज़्यादातर के लिए ये झंझट बन जाते हैं. दीवारों पर दाग, छत पर गंदगी और हर जगह पंख, कबूतरों (Chat Se Kabootar Kaise Bhagayen) का बस एक बार डेरा जम गया तो हर तरफ ऐसी ही गंदगी नजर आती है. कबूतरों को बार-बार भगाने के बाद भी वह वहीं पर आते हैं. हालांकि, इन्हें भगाने के लिए लोग तमाम तरह के उपाय भी करते हैं. इसके बावजूद इन्हें भगाना आसान नहीं होता. अगर, आप भी कबूतर भागने के लिए कोई असरदार और घरेलू उपाय की तलाश में हैं तो चिंता मत कीजिए, कुछ देसी और असरदार तरीके हैं, जिन्हें अपनाकर आप कबूतरों को आपकी छत से दूर रख सकते हैं.

यह भी पढ़ें:- भीगी हुई अंजीर, किशमिश, बादाम, अखरोट...सर्दियों में सुबह खाली पेट कौन सा ड्राई फ्रूट खाने से बॉडी पर क्या असर होता है?

कबूतरों को घर से दूर करने का तरीका (Ways to Get Rid of Pigeons)

कबूतर सबसे ज़्यादा किससे डरते हैं?

कबूतर बहुत समझदार नहीं, लेकिन बहुत सतर्क जरूर होते हैं. उन्हें तेज आवाज और चमकदार चीज़ें बिल्कुल पसंद नहीं. अगर आप छत या बालकनी में पुरानी सीडी, एल्यूमिनियम फॉयल या रिफ्लेक्टिव टेप टांग देंगे, तो उनकी हिम्मत नहीं होगी कि वो उस जगह पर बस सकें. हवा में हिलती डुलती रोशनी देखकर वो दूर ही रहते हैं.

इसके अलावा बाज या उल्लू जैसी प्लास्टिक की स्टेच्यू भी काफी असरदार साबित होती हैं. इन्हें देखकर कबूतरों को लगता है कि कोई शिकारी आसपास मंडरा रहा है. और वो तुरंत जगह छोड़ देते हैं.

कौन सी गंध से भागते हैं कबूतर?

कबूतरों को तीखी और तेज गंधों से सख्त नफरत होती है. नींबू, सिरका, कपूर, लहसुन या मिर्च की खुशबू उन्हें बिल्कुल नहीं भाती. आप रुई के टुकड़ों पर सिरका या नींबू का रस डालकर छत या खिड़की के पास रख दें. ये छोटा सा तरीका बड़े काम का है. ऐसे में अगर आपकी बालकनी में बार-बार कबूतर आकर परेशान कर रहे हैं तो ये उपाय आप अपना सकते हैं.

आजकल मार्केट में बर्ड रिपेलेंट स्प्रे भी आते हैं. जिनमें इसी तरह की स्मेल का इस्तेमाल किया जाता है. इससे बिना नुकसान पहुंचाए कबूतर खुद ही उस जगह से दूर रहते हैं. इनका इस्‍तेमाल करने से आप कबूतर को भगा सकते हैं और फ‍िर आपकी बालकनी कभी गंदी नहीं होगी. तो फ‍िर देर क‍िस बात की हो जाइए तैयार और इस्‍तेमाल करें यह चीज और आज ही भगा दें सारे कबूतर बालकनी से. 

Advertisement

क्या कबूतर गेहूं खाते हैं?

कबूतरों को गेहूं, चना, मक्का जैसे अनाज बहुत पसंद हैं. अगर आप नहीं चाहते कि वो रोज़ आपकी छत पर मंडराएं, तो वहां ऐसे दाने डालना बंद कर दें.

और अगर आपको उन्हें दाना डालना अच्छा लगता है, तो किसी तय जगह पर, साफ सुथरे तरीके से दाना खिलाएं. जगह ऐसी चुने जहां कबूतर बैठने भी लगें तो आपको अखरे नहीं.

Advertisement

Photo Credit: Image credit: Unsplash

कबूतर भगाने के लिए कौन सी दवा है?


कबूतर भगाने की कई दवाई आती हैं, ज‍िसे बालकनी में रखते ही एक भी कबूतर हीं आएगा. पिजन रिपेलेंट सबसे अच्छा रेपेलेंट है, जिसका उपयोग कबूतर भगाने के ल‍िए तुरंत क‍िया जा सकता है. इसके इस्‍तेमाल से कबूतर आपकी बालकनी में आएंगी हीं नहीं. अगर आप भी अपने घर  में कबूतरों की समस्या से परेशान हैं तो आप ये नुस्खा अपना कर देख सकते हैं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Nitish Kumar Hijab Controversy: Nitish Kumar के गले की फांस बना 'हिजाब'? | Sawaal India Ka
Topics mentioned in this article