AC Life Span: कुछ ही सालों में खराब हो जाते हैं आपके एसी, तो बस ये तरीका उसकी लाइफ बढ़ा देगा सालों तक

Regular Tune-ups : एक AC कितने समय तक सही ढंग से सर्विस दे सकती है ये बड़ा सवाल है. ऐसा माना जाता है कि आमतौर पर एक AC 7 से 10 साल तक ठीक ढंग से सर्विस दे सकती है.

Advertisement
Read Time: 3 mins

How Long Do Air Conditioners Last: गर्मियों के मौसम में एयर कंडीशनर (AC) की डिमांड बढ़ जाती है. बेतहाशा गर्मी में AC के महत्व का पता चलता है. मौजूदा समय में क्लाइमेट में लगातार होते बदलाव से ज्यादा गर्मी पड़ने लगी है. ऐसे भीषण गर्मियों में बिना AC के रहना मुश्किल होता जा रहा है. लेकिन, एक AC कितने समय तक सही ढंग से सर्विस दे सकती है ये बड़ा सवाल है. ऐसा माना जाता है कि आमतौर पर एक AC 7 से 10 साल तक ठीक ढंग से सर्विस दे सकती है. लेकिन काफी कुछ AC के मेंटेनेंस, इसके उपयोग की अवधि और पर्यावरण के परिस्थितियों पर निर्भर करता है.

मसूड़ों से बहने लगा है खून तो इन 2 चीजों को देख लीजिए लगाकर, Bleeding Gums ठीक होने लगेंगे 



मेंटेनेंस बहुत जरूरी


अगर आपने अपने एयर कंडीशनर का ठीक ढंग से रखरखाव नहीं किया तो यह 2 से 3 साल में खराब हो सकता है. कुछ ब्रांड्स के AC में हैवी कॉपर का इस्तेमाल होता है, जबकि कुछ में हल्के मटेरियल डाले जाते हैं. जिन AC में हैवी कॉपर लगे होते हैं वे लंबे समय तक चलते हैं. जबकि हल्के मटेरियल वाले AC के जल्द खराब होने का खतरा रहता है.

क्या है सही ढंग से इस्तेमाल का तरीका

Advertisement


आप अपने AC का इस्तेमाल किस तरह करते हैं ये बहुत मायने रखता है. एयर कंडीशनर का सही तरीके से इस्तेमाल इसकी लंबी उम्र सुनिश्चित करता है. AC को हमेशा 24 से 26 डिग्री सेल्सियस पर सेट करें. जिससे ऊर्जा की खपत भी कम होगी. साथ ही यह अधिक समय तक बिना किसी समस्या के चलेगा. इसे दिन भर लगातार चलाने की बजाय, जब जब जरूरत लगे तब ही चलाएं.

Advertisement



समय-समय पर सर्विसिंग जरूरी


अगर समय-समय पर एयर कंडीशनर की सर्विसिंग कराई जाए और इसके रखरखाव पर ध्यान दिया जाए तो आपके AC की उम्र बढ़ सकती है. हर 15 दिन में AC के फिल्टर को साफ करें, साथ ही कॉइल की सफाई भी जरूरी है. इसके अलावा समय-समय पर मैकेनिक से सर्विस करवाना चाहिए. ऐसे में आपकी AC बिना किसी प्रॉब्लम के लंबे समय तक चलेगी. आपके AC को प्रॉपर वोल्टेज भी मिलना चाहिए, ताकि यह सही ढंग से काम कर सके. आप इन बातों का ध्यान रख के अपने AC को कई सालों तक चला सकते हैं. 

Advertisement

Yoga Expert के बताए इन एक्सरसाइज से Monsoon में आपकी Immunity रहेगी मजबूत | Yoga To Boost Immunity

Featured Video Of The Day
Jammu-Kashmir Assembly Elections: डल झील से 'हाउस VOTE': क्या J&K में अपने बूते सरकार बनाएगी BJP?
Topics mentioned in this article