दाढ़ी बनाने से पहले क्या करें? स्किन डॉक्टर ने बताया दाढ़ी कैसे बनानी चाहिए, नहीं लगेगा एक भी कट

Shaving Tips For Men: सही तरह से दाढ़ी ना बनाई जाए तो चेहरा खुरदुरा नजर आने लगता है और साथ ही स्किन पर जहां-तहां कटने के निशान नजर आने लगते हैं. ऐसे में सही तरह से दाढ़ी बनाना जरूरी होता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
How To Shave Correctly: दाढ़ी बनाने से पहले चेहरे पर क्या लगाना चाहिए.

How To Shave: महिलाओं की त्वचा को लेकर सोशल मीडिया पर आयदिन वीडियो आते रहते हैं, लेकिन पुरुषों की त्वचा या लाइफस्टाइल को लेकर कम ही पोस्ट शेयर होते हैं. मगर डॉ. अंकुर सरीन उन डर्मेटोलॉजिस्ट्स में से हैं जो पुरुषों को भी स्किन केयर के टिप्स देते रहते हैं. अपने ऐसे ही एक वीडियो में डॉ. अंकुर सरीन ने बताया है कि चेहरे को शेव करने का सही तरीका क्या है. डॉ. सरीन ने पुरुषों को बताया कि शेव (Shave) करने से पहले चेहरे पर क्या लगाना चाहिए और रेजर किस तरह चलाना चाहिए जिससे त्वचा खुरदुरी ना हो बल्कि मुलायम नजर आए. डॉक्टर ने यह भी बताया कि किस तरह शेव करने से चेहरे पर जहां-तहां कट्स लगने की दिक्कत को कम किया जा सकता है. यहां जानिए क्या है शेव करने का सही तरीका.

कब्ज में किस फल को खाने पर मल होने लगता है मुलायम, न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया यह फ्रूट है अच्छा, दूर होगी Constipation की दिक्कत

दाढ़ी बनाने से पहले क्या करें | What To Do Before Shaving

डॉ. सरीन ने बताया कि दाढ़ी (Beard) बनाने से पहले चेहरे पर गर्म पानी डालें. गर्म पानी को चेहरे पर लगाने से दाढ़ी के बाल मुलायम हो जाते हैं और त्वचा के छिद्र भी खुल जाते हैं. इससे दाढ़ी बनाने में आसानी होती है और त्वचा से बाल आसानी से निकल जाते हैं. इसके अलावा दाढ़ी बनाने से पहले चेहरे पर जेल या फोम लगाएं इससे रेजर आराम से चेहरे पर चल सके.

इस तरह चलाएं रेजर

दाढ़ी बनाने के लिए चेहरे पर सही तरह से रेजर (Razor) चलाना जरूरी है. रेजर पर प्रेशर ना बनाएं बल्कि हल्के हाथों से रेजर को चेहरे पर चलाएं. रेजर को बालों के उगने की दिशा में चलाएं. अगर बहुत जरूरत हो तभी रेजर को बालों के उल्टी दिशा में चलाएं.

शेव करने के बाद करें यह काम

चेहरा जब शेव हो जाए तो इसके बाद चेहरे को ठंडे पानी से साफ करें. इसके बाद त्वचा पर आफ्टर शेव लगाएं. इससे चेहरे को सूदिंग इफेक्ट्स मिलते हैं और चेहरे पर ठंडक रहती है.

शेव करने से जुड़ी इन गलतियों से बचें

शेविंग में की गई गलतियां (Shaving Mistakes) स्किन पर इंफेक्शन, कट्स और इरिटेशन का कारण बन सकती हैं. शेविंग करते समय इस बात का ध्यान रखें कि आप जिस तौलिये का इस्तेमाल कर रहे हैं वो गंदा ना हो. दाढ़ी अगर बहुत ज्यादा बढ़ी हो तो पहले ट्रिमिंग करें. ट्रिमिंग ना करने पर दाढ़ी के बाल टूट सकते हैं जिससे स्किन पर दाने या फुंसी निकल सकती है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
India-US Trade War | 'अगर Modi Government ऐसा कर दे तो America के 50% Tariff निपट लेंगे': Ajay Sahai