Flower DIY : गुलाब के सूखे फूल को फेंकने की बजाए ऐसे करें इस्तेमाल

इसका उपयोग पूजा से लेकर घर की साज सजावट में होता है. लेकिन सूखने के बाद इन फूलों (dried flower benefits) को लोग फेंक देते हैं. जबकि इसको आप रियूज कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
स्किन (skin care tips) को मुलायम (soft) और चमकदार (glowing skin benefits) बनाने में कर सकते हैं.

Rose petal : जब भी पसंदीदा फूलों की बात होती है तो उसमें पहले नंबर पर गुलाब के फूल का नाम आता है. इसका उपयोग पूजा से लेकर घर की साज सजावट में होता है. लेकिन सूखने (dried flower DIY) के बाद इन फूलों को लोग फेंक देते हैं. जबकि इसको आप रियूज कर सकते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कैसे इसको दोबारे से इस्तेमाल करें. सर्दी में लौंग और इलायची खाने के हैं ढ़ेरो फायदे, आइए जानते हैं

गुलाब की पंखुड़ियां कैसे करें इस्तेमाल

- गुलाब की पंखुड़ियों से बने पाउडर को आप होंठों पर लगा सकते हैं. इससे होंठ मुलायम और गुलाबी होंगे. आप 1 चम्मच गुलाब पाउडर में शहद मिलाकर होंठो पर लगा सकते हैं. 

- गुलाब के फूल से आप परफ्यूम भी बना सकते हैं. सूखे गुलाब के फूलों से नेचुरल और खुशबूदार परफ्यूम बना सकते हैं. इसमे आप एसेंशियल ऑयल मिला दीजिए. 

- घर में लिविंग रूम को सजाने के लिए भी इन फूलों का इस्तेमाल करिए. आप इन पंखुड़ियों को कांच के बाउल में रखकर टेबल पर सजाइए. गुलाब की सूखी पंखुड़ियों से आप कैंडल भी बना सकते हैं. इससे गुलाब की खुशबू कोने-कोने में फैलेगी.

- गुलाब के फूल से आप तेल भी बना (rose oil benefits) सकते हैं. जिसका इस्तेमाल आप स्किन को मुलायम और चमकदार बनाने में कर सकते हैं. आप इससे धूपबत्ती भी बना सकते हैं. आप पोछा वाले पानी में कुछ गुलाब की पंखुड़ियों को मिला दीजिए. फिर पोछा लगाइए. इससे घर महक उठेगा. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.


 

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan के स्टाफ से पूछताछ जारी, MUDA मामले में Siddaramaiah की संपत्ति जब्त | Top 25 News
Topics mentioned in this article