10 से 40 साल की उम्र में बाल हो रहे हैं सफेद तो 90 दिन इस फॉर्मुले को आजमा लें, एक्सपर्ट ने बताया नुस्खा

White Hair Home Remedies: आयुर्वेदिक डॉक्टर ने बताया किस तरह दूर होगी सफेद बालों की दिक्कत. कम उम्र में ही बालों की रंगत होने लगी है हल्की तो इस नुस्खे को आजमाकर देख सकते हैं आप.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
How To Reverse Grey Hair In Ayurveda: सफेद बालों से छुटकारा पाने के लिए करें यह काम.

White Hair Remedies: उम्र बढ़ने लगती है तो बाल सफेद होना शुरू हो जाते हैं. लेकिन, बालों का समय से पहले सफेद होना चिंता की वजह बन जाता है. ऐसे बहुत से लोग हैं जो कम उम्र में ही सफेद बालों की दिक्कत से परेशान रहते हैं. समझ नहीं आता कि बालों की रंगत उड़ने क्यों लगी है. असल में बालों के सफेद (White Hair) होने के कई कारण होते हैं जिनमें से एक है शरीर में पोषक तत्वों की कमी. अगर शरीर को अपनी जरूरत के अनुसार पोषक तत्व नहीं मिलते हैं तो इससे भी बाल सफेद नजर आने लगते हैं. ऐसे में आयुर्वेदिक डॉक्टर ने एक ऐसा नुस्खा बताया है जिसके इस्तेमाल से सफेद बाल एकबार फिर जड़ों से काले हो सकते हैं. खासतौर से 10 साल से 40 साल की उम्र के लोगों के बाल सफेद होने लगे हैं तो यह आयुर्वेदिक नुस्खा (Ayurvedic Remedy) फायदेमंद साबित हो सकता है.

चेहरा धोते समय कहीं आप भी तो नहीं करतीं ये 5 गलतियां? डर्मेटोलॉजिस्ट ने कहा स्किन हो जाती है खराब

सफेद बाल काले करने का आयुर्वेदिक नुस्खा | Ayurvedic Remedies For White Hair

इस आयुर्वेदिक नुस्खे को डॉ. इरफान ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. आयुर्वेदिक एक्सपर्ट का कहना है कि जिन लोगों के उम्र से पहले ही बाल सफेद होने लगे हैं उनके बालों को जड़ से काला किया जा सकता है. इसके लिए आपको बालों पर कुछ लगाना नहीं है बल्कि एक्सपर्ट के बताए आयुर्वेदिक नुस्खे को तैयार करके 90 दिनों तक खाना है. इस होममेड पाउडर को रोज सुबह बस एक चम्मच खाना होगा.

Advertisement

इस पाउडर को बनाने के लिए 100 ग्राम आंवला, 50 ग्राम भृंगराज, 25 ग्राम काली तुलसी, 50 ग्राम त्रिफला, 10 ग्राम काली मिर्च, 30 ग्राम सूखे करी पत्ते (Curry Leaves) और 30 ग्राम मेथी दाना ले लें. इन सभी चीजों को एक दिन की धूप लगाकर पीसें और पाउडर बनाकर रख लें. इस पाउडर को रोजाना सुबह नाश्ता करने से 15-20 मिनट या आधा घंटा पहले एक चम्मच लें और खा लें और ऊपर से पानी पी लें. आयुर्वेदिक एक्सपर्ट का कहना है कि आपको एक महीने में ही असर दिखना शुरू हो जाएगा और 90 दिनों में बाल काले नजर (Black Hair) आने लगेंगे.

Advertisement
Advertisement
ये नुस्खे भी आ सकते हैं काम
  • बालों को काला करने के लिए नारियल तेल में करी पत्ते डालकर पकाएं और सिर पर हफ्ते में 2 से 3 बार लगा लें. इस नुस्खे से बाल प्राकृतिक तौर पर काले हो सकते हैं.
  • प्याज के रस या प्याज के तेल का इस्तेमाल भी बालों को काला बना सकता है. इस नुस्खे से बालों पर कमाल का असर दिखता है.
  • बाल काले करने के लिए घर पर ही हेयर डाई तैयार की जा सकती है. इस होममेड हेयर डाई (Homemade Hair Dye) को बनाने के लिए मेहंदी में चायपत्ती या कॉफी का पानी डालकर उसमें आंवला पाउडर डालें और पेस्ट तैयार करें. इस पेस्ट को सिर पर आधा घंटा या 45 मिनट लगाकर रखने के बाद धोया जाए तो बाल काले हो सकते हैं.
  • नियमित तौर पर चायपत्ती के पानी से बाल धोने पर भी बाल काले होने लगते हैं. इससे बालों की खोई हुई रंगत लौट आती है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Amit Shah on Operation Sindoor: अमित शाह के ये 3 तर्क क्यों खास हो गए | Khabron Ki Khabar