बच्चों ने दीवार पर पेंसिल और कलर से बना दी है पेंटिंग? इस एक हैक से मिनटों में साफ हो जाएगा हर एक निशान

How to Remove Color Marks From Wall: यहां हम आपको एक ऐसा हैक बता रहे हैं, जो मिनटों में दीवारों से पेंसिल और कलर के निशान को साफ करने में मददगार हो सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
आइए जानते हैं दीवार से कैसे साफ करें पेंसिल, क्रेयॉन, वॉटरकलर और स्केच पेन से निशान

Pencil and Crayon Marks on Walls: छोटे बच्चे हर वक्त कुछ नया करने की फिराक में रहते हैं. हालांकि, अपनी इस आदत के चलते कई बार वे ऐसा कुछ कर जाते हैं, जो बड़े लोगों के लिए परेशानी का कारण बन जाता है. ऐसी ही एक परेशानी है दीवारों पर पेंटिंग बना देना. बच्चों के हाथ में जैसे ही पेंसिल या कलर आते हैं, वे इससे दीवारों पर पेंट करना शुरू कर देते हैं. अब, बच्चों के लिए तो ये सिर्फ एक खेल है, लेकिन उनका ये खेल पेरेंट्स के लिए बड़ा सिरदर्द बन जाता है. साफ-सुथरी दीवारों पर पेंसिल, क्रेयॉन, वॉटरकलर और स्केच पेन के दाग पूरे घर के लुक को खराब कर देते हैं. ऐसे में अगर आपके घर की दीवारों पर भी बच्चों ने इस तरह की पेटिंग बना दी है, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार हो सकता है. 

गौरतलब है कि दीवार से पेसिंल और कलर के ये दाग साफ करने के लिए हर बार पेंट कराना संभव नहीं होता है. ऐसे में यहां हम आपको एक बेहद कमाल का हैक बता रहे हैं. इस हैक की मदद से आप आसानी से दीवारों पर मौजूद इन निशानों को साफ कर सकते हैं. 

Diabetes के मरीज पी लें इन 3 पत्तों का जूस, न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया नेचुरल तरीके से कंट्रोल में रहेगा ब्लड शुगर लेवल

Advertisement

क्या है ये कमाल का हैक?

दीवार से पेंसिल और कलर के निशान साफ करने का ये हैक फेमस सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर दिप्ती कपूर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. अधिक कमाल की बात यह है कि इसके लिए आपको बहुत अधिक पैसे खर्च करने की भी जरूरत नहीं होगी. 

Advertisement
दीवार से इस तरह साफ करें पेंसिल, क्रेयॉन, वॉटरकलर और स्केच पेन से निशान
  • इसके लिए दिप्ती कपूर कोई भी सफेद रंग का टूथपेस्ट लेने की सलाह देती हैं.
  • टूथपेस्ट को ब्रश की मदद से पेसिंल या कलर पर अच्छी तरह लगाएं. 
  • इसके बाद एक साफ कपड़े को गीला कर लें. 
  • इस कपड़े से टूथपेस्ट को रगड़ते हुए साफ करें.
  • ऐसा करने से टूथपेस्ट के साथ-साथ दीवार से कलर और पेसिंल के निशान भी साफ हो जाएंगे. 

Advertisement

इस तरह आप बिना अधिक खर्चा किए और बिना दीवार की पॉलिश या पेंट को नुकसान पहुंचाए, इन दागों को साफ कर सकते हैं.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
UPSC Result 2024: Shakti Dubey ने किया UPSC Civil Services Exam टाॅप, मां-बाप ने बताई वजह