Cleaning Hacks: दिनभर में ऐसे कई काम हैं जिन्हें करने पर कपड़ों पर दाग लग सकते हैं या दाग लगने की संभावना रहती है, जैसे कुछ खाते-पीते, खाना पकाते हुए, कुछ साफ करते हुए या किसी चीज से टकराकर निकलते हुए. खासकर खाते हुए कपड़ों पर सब्जी गिरने से तेल के दाग (Oil Stains) लग जाते हैं. तेल के दाग हर रंग के कपड़े पर नजर आते हैं लेकिन सफेद रंग का कपड़ा हो तो ये धब्बे साफ-साफ दिखाई पड़ते हैं. ऐसे में अगर आपने भी अपने किसी सफेद कपड़े पर गलती से तेल का दाग लगा लिया है तो यहां जानिए इस धब्बे को किस तरह घर पर ही हटाया जा सकता है.
चेहरे पर निखार के बजाय दिखती है चिपचिपाहट, तो यहां जानिए किन होममेड फेस पैक्स से दूर होगी दिक्कत
सफेद कपड़ों से तेल के दाग कैसे हटाएं | How To Remove Oil Stains From White Clothes
कपड़े को ना रगड़ेंजैसे ही कपड़े पर दाग लगता है तो इस बात का ध्यान रखें कि आपको दाग लगे हिस्से को घिसना या रगड़ना नहीं है बल्कि किसी टिशू पेपर को उस धब्बे पर रखकर दाग पर रखकर थपथपाना है जिससे एक्सेस ऑयल या गंदगी टिशू पर आ जाए और कपड़े पर ना फैले.
कपड़े से दाग हटाने के लिए बेकिंग सोडा (Baking Soda) का इस्तेमाल किया जा सकता है. बेकिंग सोडा के एब्जॉर्बिंग गुण तेल के धब्बे को कम करने में असर दिखाते हैं. इसके लिए दाग वाले हिस्से पर बेकिंग सोडा छिड़कें और कुछ देर ऐसे ही साइड में रखे रहने दें. कम से कम 15 मिनट कपड़े पर बेकिंग सोडा लगाए रखने के बाद किसी ब्रश की मदद से दाग को साफ करने की कोशिश करें और रोज की तरह ही कपड़े को धो लें. दाग हल्का हो जाएगा.
तेल का दाग हटाने के लिए सिरके का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. सिरके को बराबर मात्रा में पानी के साथ मिलाएं और दाग लगे कपड़े को इस मिश्रण में भिगोकर रख दें. आधे घंटे बाद कपड़े को धोकर साफ करें और सुखाने डाल दें. आपको दिखेगा कि कपड़े से तेल का दाग पहले से कम नजर आ रहा है या बिल्कुल भी दिख रहा है.
सब्जी के अलावा अगर किसी और चीज से तेल का दाग लगा है तो नींबू (Lemon) और बेकिंग सोडा का इस्तमाल किया जा सकता है. बेकिंग सोडा लें और पतला सोल्यूशन बनाने जितना नींबू का रस उसमें मिला लें. इस मिश्रण को दाग पर आधे घंटे के लिए लगाकर रखें और फिर कपड़ा धो लें. इस तरह कपड़े से तेल के धब्बे हट जाते हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.