Cloth Hacks: सुंदर से सुंदर कपड़ा भी रोएं पड़ने के बाद बुरा दिखने लगता है. इन रोएं पड़े कपड़ों को पहनने पर कभी इनमें बाल चिपक जाते हैं तो कभी गंदगी. लेकिन, कपड़े नए हों तो उन्हें फेंकने का मन भी नहीं करता. ऐसे में यहां दिए कुछ हैक्स इन रोओं (Lint) को हटाने में आपकी मदद करेंगे. आपको अपने कपड़ों से रोएं हटाने में ज्यादा जद्दोदहद नहीं करनी पड़ेगी और कपड़े चमकदार नजर आएंगे सो अलग. सबसे अच्छी बात है कि आपको इन हैक्स (Hacks) को अपनाने के लिए पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी बल्कि आप घर की ही चीजों का इस्तेमाल कर सकेंगे. बिना देरी किए जानिए ये कमाल के टिप्स.
कपड़ों से रोएं कैसे हटाएं | How To Remove Lint From Clothes
कपड़े के ढीले पड़े रेशे मुड़कर कपड़े पर नजर आते हैं जिन्हें हम रोएं कहते हैं. रोएं निकलने से कपड़े समय के साथ पतले होने लगते हैं.
रोएं हटाने के लिए मोटी टेप (Tape) निकालें. इसे कपड़े पर लगाएं और फिर तेजी से हटा दें. इससे रोएं टेप पर चिपककर निकल जाएंगे. टेप एक ही टेप को बार-बार इस्तेमाल करने के बजाय अलग-अलग टेप लें जिससे आपका काम जल्दी से हो.
अगर घर में वाइट विनेगर हो तो इसका इस्तेमाल रोएं हटाने में किया जा सकता है. कपड़े धोते समय आखिर में जब उन्हें पानी से निकालें तो इस पानी में एक कप वाइट विनेगर (White Vinegar) मिला दें. यह कपड़ों से रोएं हटाने में मददगार साबित होगा.
अगर कपड़ों को मशीन में धोने की वजह से उनपर रोएं निकल रहे हैं तो कपड़ों को उल्टा करके धोएं. कपड़े का बाहरी हिस्सा अंदर और अंदरूनी हिस्सा बाहर कर दें. रोएं दूर रखने का यह एक आसान तरीका है.
रोएं हटाने का एक और किफायती तरीका है उनपर रेजर (Razor) चलाना. कपड़े को किसी सपाट और समतल जगह फैलाएं और रेजर से एक-एक सेक्शन से रोएं हटाना शुरू करें. इससे रोएं कटकर निकलने लगेंगे.
पैर घिसने वाला पत्थर
पैरों को घिसने वाला रेतीला पत्थर भी रोएं हटाने के लिए काम में लाया जा सकता है. इस पत्थर को कुछ देर कपड़े पर घिसते रहने से रोएं छूटते हुए नजर आने लगते हैं.
कपड़ों पर पतली सीखों वाली कंघी लेकर चलाएं. इससे छोटे से लेकर मोटे रोएं तक निकलने लगते हैं. खासकर ऊनी कपड़ों से रोएं हटाने का यह आसान और असरदार तरीका है.
अगर आप चाहते हैं कि कपड़ों पर रोएं पड़े ही ना तो अच्छे और बाहर पहने जाने वाले कपड़े पहनकर ना सोएं. इसके अलावा, कपड़ों को जरूरत से ज्यादा पानी में धोकर निचौड़ने से बचें.
छोटे से करी पत्ते दूर कर सकते हैं बालों की बड़ी दिक्कतें, यहां जानिए इनके फायदे और इस्तेमाल का तरीका