Cleaning Hacks: चाहे पलंग की चादर हो या फिर पहनने वाले सफेद या किसी हल्के रंग के कपड़े, अलग-अलग तरह के दाग इनपर आयदिन लगते ही रहते हैं. इन्हीं अलग-अलग दागों में से एक हैं केचप के दाग. आजकल हर स्ट्रीट फूड के साथ केचप आने लगी है. पलंग पर बैठकर कुछ खाया जाए तो कपड़ों पर केचप गिर जाता है, वहीं खाते-पीते भी कपड़ों पर केचप के दाग (Ketchup Stains) लग जाते हैं. ऐसे में इन दागों को छुड़ाने में कुछ घरेलू नुस्खे और क्लीनिंग हैक्स बेहद काम आते हैं. इन हैक्स को आजमाना बेहद आसान है और इनसे कपड़े भी आसानी से साफ हो जाते हैं. जानिए किस तरह छुड़ाए जा सकते हैं केचप के दाग.
अक्सर रिलेशनशिप में इन 5 कारणों से आ जाती है दरार, कड़वाहट का कारण बनती हैं ये बातें
केचप के दाग कैसे हटाते हैं | How To Remove Ketchup Stains
पहला स्टेपकिसी चादर, शर्ट या और किसी कपड़े पर केचप के दाग लग गए हैं और सबसे पहले किसी चम्मच या ठोस चीज की मदद से कपड़े पर चिपकी हुई केचप को हटाएं. कपड़े को उल्टा करके ठंडे पानी के नीचे रखें जिससे दाग कपड़े से हटने लगे. इसके बाद कपड़े को ठंडे पानी में भिगोकर रखें. कोशिश करें कि आप किसी और कपड़े से दाग को ना पोंछे नहीं तो दाग कपड़े के अंदर तक लग जाएगा और फैलने लगेगा.
इस समय पर खाएंगे मखाना तो घटने लगेगा वजन, Weight Loss में कमाल का असर दिखाता है यह सफेद स्नैक
अब आपको दाग लगे कपड़े पर लिक्विड डिटर्जेंट (Liquid Detergent) डालना है और उसे गीले स्पोंज से पोंछना है. इससे केचप के दाग का लाल रंग और उसमें मौजूद तेल हटने लगेगा. आप चाहे तो कपड़े को साफ करने के लिए डिश सोप का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.
आपको नजर आएगा कि कपड़े पर लगा केचप का दाग हल्का होने लगा है. इस दाग को और थोड़ा छुड़ाने के लिए इसे ब्लीच से साफ करें. ब्लीच के अलावा नींबू के रस (Lemon Juice) का इस्तेमाल करके भी देखा जा सकता है. नींबू के रस से दाग को साफ करने पर दाग और हल्का होने लगेगा.
कपड़े पर अब भी दाग लगा है तो इसे सफेद सिरके से साफ करके देखें. सफेद सिरके से साफ करने पर कपड़े के दाग पूरी तरह निकल जाते हैं. जब कपड़े का दाग कई हद तक हट जाए तो इसे आमतौर पर जैसे धोते हैं वैसे धो लें. कपड़े को डिटर्जेंट के साथ मशीन में डालकर धो सकते हैं या हाथों से धो लें. कपड़े से केचप का दाग हटा हुआ दिखेगा और कपड़ा चमक जाएगा.