साथ धोने से कपड़ों में लग गया है दूसरे कपड़े का रंग? इस ट्रिक से एक बार में ही हो जाएगा साफ

How to Remove Colour Stains from Clothes: अगर आपकी व्हाइट शर्ट या नए कुर्ते पर नीला, गुलाबी या कोई और रंग लग गया है, तो ये आर्टिकल आपके बड़े काम का साबित हो सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कपड़े से कैसे निकालें दूसरे कपड़े का रंग?

How to Remove Colour Stains from Clothes: कई बार जल्दी के चक्कर में हम सारे कपड़े एक साथ वॉशिंग मशीन में डाल देते हैं. इससे सफेद कपड़ों पर रगीन कपड़ों का कलर लग जाता है. ये रंग इतना पक्का होता है कि कई वॉश के बाद भी नहीं निकलता है. अब, अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ हुआ है, आपकी व्हाइट शर्ट या नए कुर्ते पर नीला, गुलाबी या कोई और रंग लग गया है, तो ये आर्टिकल आपके बड़े काम का साबित हो सकता है. 

नाभि में कौन सा तेल लगाने से चेहरे पर चमक आती है? आयुर्वेदिक न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया Anti-Ageing का जबरदस्त नुस्खा

फेमस सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर दीप्ति कपूर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कपड़ों पर लगे इस जिद्दी रंग से छुटकारा पाने का एक बेहद आसान और असरदार नुस्खा बताया है. आइए जानते हैं इसके बारे में-

चाहिए होंगी ये चीजें 

  • इस घरेलू नुस्खे को आजमाने के लिए आपको 2 बड़े चम्मच लॉन्ड्री डिटरजेंट
  • 3 चम्मच फैब्रिक वाइटनर या ब्लीच और
  • 2 बड़े चम्मच बेकिंग सोडा की जरूरत होगी.
कैसे करें इस्तेमाल?
  • सबसे पहले एक साफ कप में डिटरजेंट डालें.
  • इसमें फैब्रिक वाइटनर या ब्लीच मिलाएं.
  • अब, इसमें बेकिंग सोडा डालें और अच्छी तरह मिक्स कर लें.
  • इस तैयार सॉल्युशन को उस जगह पर लगाएं जहां कपड़े पर रंग चढ़ गया है.
  • अब, उस हिस्से को हल्के हाथों से रगड़ें.
  • इसके बाद कपड़े को 2 से 3 घंटे के लिए छोड़ दें.
  • तय समय के बाद कपड़े को सामान्य डिटरजेंट से धो लें और धूप में सुखा दें.

बस इतना करते ही आपके कपड़े से रंगीन दाग एक बार में ही साफ हो जाएगा. सबसे अच्छी बात यह है कि यह तरीका पूरी तरह से सुरक्षित है, इससे आपके कपड़े को कोई नुकसान भी नहीं होगा. हालांकि, बहुत ज्यादा ब्लीच डालने से कपड़े की क्वालिटी खराब हो सकती है, इसलिए संतुलित मात्रा का ध्यान रखें. साथ ही ये नुस्खा सफेद या हल्के रंग के कपड़ों के लिए ज्यादा असरदार है.

Featured Video Of The Day
Haryana के Tauru ब्लॉक से शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण पर लें सीख | M3M Foundation | Haryana
Topics mentioned in this article