कूलर चलाने से चिपचिपा हो जाता है कमरा? 5 रुपए वाली इस चीज से दूर होगी बारिश की उमस, ठंडक में AC भी हो जाएगा फेल

Humidity In Rainy Season: बरसात के मौसम में घर में कूलर से अक्सर ही कमरा उमस से भर जाता है. इस उमस को दूर करने के लिए कुछ आसान हैक्स काम आ सकते हैं. यहां जानिए उमस से छुटकारा पाने के तरीके. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Cooler Humidity In Room: बरसाती मौसम की चिपचिपाहट को ऐसे करें दूर. 

Humidity Home Remedies: गर्मियों और बरसात के मौसम में कूलर (Cooler) चलाने की जरूरत पड़ती ही है. जिनके घर में AC नहीं लगा है उनके लिए बिना कूलर गर्मियां काटना बेहद मुश्किल हो जाता है. लेकिन, अगर बरसात के मौसम में वातावरण में उमस (Humidity) जाती है. गर्मी और गीलापन चिपिचिपाहट की वजह बनता है. ऐसे में कूलर बंद करके भी नहीं रखा जाता और ना ही इस उमस में चैन से बैठा जा सकता है. ऐसे में यहां जानिए किस तरह इस उमस और चिपचिपाहट को दूर कर सकते हैं. यहां बताए 3 आसान से हैक्स कूलर की उमस से छुटकारा दिला देंगे. 

हमेशा रहता है पेट खराब तो इस एक तेल को मुंह में घुमाएं 10 मिनट, डाइटीशियन ने बताया डाइजेशन होगा ठीक

बरसात में कूलर की उमस कैसे दूर करें | How To Reduce Cooler Humidity In Monsoon

बेकिंग सोडा हैक 

कूलर की उमस को दूर करने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके लिए आपको करना बस इतना है कि कमरे के एक कोने में बेकिंग सोडा (Baking Soda) की पोटली बनाकर टांग दें. इस पोटली को कमरे में टांगकर रखने और फिर कूलर चलाने पर कमरे की उमस कम होने लगती है और कमरा चिपचिपा भी नहीं रहता है. यह हैक आसान है इसीलिए इसे आज ही आजमाकर देख लीजिए. 

Advertisement
पंखा भी चलाएं 

बरसात के मौसम में अक्सर ही लोग कमरे में कूलर या पंखे में से कोई एक ही चीज चलाते हैं. लेकिन, सिर्फ कूलर चलाने से कमरे में ह्यूमिडिटी बढ़ जाती है. इसीलिए कमरे में कूलर के साथ ही पंखा या फिर एग्जॉस्ट फैन चलाया जा सकता है. इसके अलावा, कमरे में खिड़की लगी है तो उसे बंद ना रखें बल्कि पूरी ना सही तो थोड़ी खिड़की (Window) को खोलकर रखें. इससे कमरे में बाहर की हवा आती है और अंदर की उमस वाली हवा बाहर निकल जाती है. 

Advertisement
कूलर चलाएं इस तरह 

सही तरह से कूलर चलाया जाए तो उमस से छुटकारा मिलता है. सबसे पहली चीज यह ध्यान रखें कि आपको कूलर फुल स्पीड में चलाना है. अगर उमस बहुत ज्यादा है तो बिना पानी के कूलर चलाया जा सकता है. बरसात में मौसम की ह्यूमिडिटी इतनी ज्यादा होती है कि कूलर की मोटर ऑन की जाए तो इससे हवा में नमी बढ़ती है. इसीलिए उमस कम करने के लिए बिना पानी के कूलर चलाएं. 

Advertisement
ऐसे बढ़ेगी कूलक की ठंडक 

कूलर कमरे को AC से भी बेहतर ठंडा करे इसके लिए कूलर को खिड़की के पास या फिर कमरे के दरवाजे के पास लगाएं जिससे बाहर की हवा भी आने लगती है. इससे कूलर की हवा ठंडी हो जाती है और गर्मी नहीं लगती. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
14th Dalai Lama: क्या स्वर्ण कलश फॉर्मूला Dalai Lama controversy में China की नई चाल है? | Tibet
Topics mentioned in this article