भयंकर गर्मी में सिर से लेकर पैर तक को ठंडक पहुंचाएगा देसी गुलाब से बना ये होम मेड ब्यूटी प्रोडक्ट, बानने में लगेगा केवल 10 मिनट

ज्यादातर लोग गुलाब जल (Rose water) का इस्तेमाल बाजार से खरीदकर करते हैं जबकि इस असरदार और रामबाण स्किन केयर प्रोडक्ट को घर पर भी तैयार किया जा सकता है. अब आपके दिमाग में होगा कैसे तो आज हम आपको इस लेख में बताने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं इसको बानने का तरीका.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
यह त्वचा में नमी बनाए रखने के साथ स्किन (skin) की रंगत को निखारता है.

Home made rose water : गुलाब जल का नाम तो आपने सुना ही होगा, ये ऐसा प्रोडक्ट है जिसे गर्मी और ठंडी दोनों ही मौसम में स्किन केयर रूटीन में शामिल करते ही हैं लोग. कुछ लोग तो केवल गुलाबजल लगाते हैं फेस पर मॉइश्चराइजर लगाने की बजाए. यह स्किन में नमी बनाए रखने के साथ स्किन की रंगत को निखारता है साथ ही उसको टाइट भी रखता है. इससे ओपन पोर्स भी नजर आने बंद हो जाते हैं, लेकिन ज्यादातर लोग गुलाब जल का इस्तेमाल बाजार से खरीदकर करते हैं जबकि इस असरदार और रामबाण स्किन केयर प्रोडक्ट को घर पर भी तैयार किया जा सकता है. अब आपके दिमाग में होगा कैसे तो आज हम आपको इस लेख में बताने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं इसको बानने का तरीका.

यूज चाय पत्ती को फेंकने की बजाए बनाएं खाद, यहां जानिए Fertilizer बनाने का तरीका

होम मेड गुलाब जल बनाने का तरीका

  • आपको घर पर गुलाब जल बनाने के लिए 1 या फिर आधा किलो देसी गुलाब चाहिए. ध्यान रहे इस प्रोडक्ट को बानने के लिए देसी गुलाब छोटी पंखुड़ियों वाला होना चाहिए. 
  • अब आप गुलाब की पंखुड़ियों को अलग-अलग कर लीजिए और एक टब पानी भरकर इन पंखुड़यों को भिगो दीजिए ताकि उनमें मौजूद गंदगी अच्छे से पानी में निकाल जाए. इसके बाद आप पंखुडियों को एक बड़े बर्तन में पानी से निकाल लीजिए. फिर इसके बाद धीमी आंच पर इसे रख दीजिए और उसमें एक लीटर पानी डालकर अच्छे से उबाल लीजिए. जब तक पंखुड़ियों का सारा रंग निकल ना जाए पानी लाल ना हो जाए आपको उबालना है. इसके बाद गैस बंद कर दीजिए. अब आप इसको ठंडा होने के लिए छोड़ दीजिए. जब यह ठंडा हो जाए तो एक छलनी से पानी को छान लीजिए और एक स्प्रे बॉटल में स्टोर कर लीजिए. अब आप जब चाहें इस होम मेड वॉटर बॉटल को चेहरे, हाथ और पैर पर छिड़ककर अपनी त्वचा को टोन करिए. वहीं बची हुई पंखुड़ियों से आप पैर का मैनीक्योर कर सकती हैं. तो ये रहा आपका होम मेड गुलाब जल जिसको बनाकर आप अपनी स्किन में गुलाबी निखार ला सकती हैं.  

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Watch: राघव चड्डा और परिणीति चोपड़ा फिर नजर आए साथ, पैपराजी ने पूछा - कब है शादी?

Featured Video Of The Day
India Canada Tension: भारत पर पहले लगाए आरोप, अब कनाडा सरकार मुकरी, जानें पूरा मामला
Topics mentioned in this article