लहसुन के छिलके से ऐसे तैयार करें सीजनिंग पाउडर, बहुत आसान है तरीका

आपको बता दें कि लहसुन के छिलके जिसे लोग बेकार समझकर फेंक देते हैं जबकि उसको आप सीजनिंग पाउडर के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सबसे पहले तो आप लहसुन के छिलकों धो लीजिए, फिर इन्हें किसी ट्रे या फिर कपड़े पर फैला दीजिए धूप में.

Garlic Peel uses : लहसनु के औषधिय गुणों से हम सभी वाकिफ हैं. इनका उपयोग कई सेहत संबंधी परेशानियों में किया जाता है. इसका सेवन लोग सब्जी के मसाले, रस और पेस्ट के रूप में करते हैं. इसमें पाए जाने वाले पोषक तत्व जिसमें प्रोटीन 6.3 प्रतिशत , वसा 0.1 प्रतिशत, कार्बोज 21 प्रतिशत, खनिज पदार्थ 1 प्रतिशत, चूना 0.3 प्रतिशत लोहा 1.3 मिलीग्राम प्रति 100 ग्राम होता है. इसके अलावा विटामिन ए, बी, सी और सल्फ्यूरिक एसिड पाई जाती है.आपको बता दें कि लहसुन के छिलके जिसे लोग बेकार समझकर फेंक देते हैं, जबकि उसको आप सीजनिंग पाउडर के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं. आइए जानते हैं सीजनिंग पाउडर तैयार करने का तरीका.

सीजनिंग पाउडर कैसे बनाएं

- सबसे पहले तो आप लहसुन के छिलकों धो लीजिए, फिर इन्हें किसी ट्रे या फिर कपड़े पर फैला दीजिए धूप में. जब ये सूख जाए तो ग्राइंडर में डालकर पीस लीजिए. अब आपका सीजनिंग पाउडर रेडी है. 

- आप लहसुन के सीजनिंग पाउडर का इस्तेमाल सब्जी का स्वाद बढ़ाने में कर सकते हैं. इसके अलावा आप इस पाउडर को आटे में मिलाकर गूंदे इससे रोटी या पराठे का स्वाद अच्छा होगा. 

- वहीं, आप होममेड गार्लिक पाउडर को तैयार करने के बाद एयर टाइट कंटेनर में स्टोर करें. इससे सीजनिंग खराब नहीं होगी. उस जगह पर रखें जहां सूरज की किरणें डायरेक्ट इफेक्ट ना करें.

कब नहीं खाना चाहिए लहसुन

उल्टी दस्त

अगर आपको उल्टी और दस्त की परेशानी है तो इसका सेवन बिल्कुल ना करें क्योंकि यह पेट को गरम करने का काम करता है. इससे जलन की समस्या हो सकती है. इसलिए ऐसी किसी परेशानी में आपको इसके सेवन से बचना चाहिए.

लिवर 

आपको बता दें कि ज्यादा लहसुन का सेवन लिवर (liver) को भी प्रभावित कर सकता है. इसमें एंटीऑक्सीडेंट (antioxidants) मौजूद होता है जिसके कारण यकृत में विषाक्त पदार्थ (toxins) जमा हो सकते हैं. इसलिए ज्यादा लहसुन खाने से बचना चाहिए.

Advertisement
हार्ट बर्न

ज्यादा लहसुन के सेवन से हार्ट बर्न (heartburn) की भी परेशानी हो सकती है. इसके कारण सीने में जलन होने लगती है. इस लिहाज से भी लहसुन ज्यादा खाने से बचना चाहिए. 

Advertisement
ब्लड प्रेशर

जिन लोगों की चक्कर संबंधी परेशानी है उन्हें भी लहसुन का सेवन नहीं करना चाहिए. इससे ब्लड प्रेशर (blood pressure) की भी परेशानी बढ़ने का खतरा होता है. और तो और शरीर में खून की कमी, ब्लड प्रेशर आदि की समस्या में भी लहसुन न खाने की सलाह दी जाती है.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
किन लोगों को होती है फैटी लिवर की बीमारी? डॉक्टर सरीन से जानिए...
Topics mentioned in this article