हर बार लेती हैं गलत साइज की Bra? 90% लड़कियों को नहीं पता होता ब्रा का सही साइज, जानें कैसे मिलेगा परफेक्ट फिट

How to measure correctly for a bra: गलत साइज की ब्रा पहनने से न केवल कपड़ों का फिट खराब आता है, बल्कि ब्रेस्ट की शेप भी बिगड़ सकती है. ऐसे में आइए जानते हैं परफेक्ट ब्रा का साइज कैसे पता करें.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कैसे मापें ब्रा साइज?

How to choose the correct bra size: महिलाएं अपने लिए हर छोटी से छोटी चीज बड़ा ही सोच-समझकर लेती हैं. फिर चाहे वो बालों में लगाने वाली कोई क्लिप हो, अपने लिए परफेक्ट लिप शेड हो या अपने स्किन टोन का कोई फाउंडेशन. हालांकि, इन तमाम चीजों से अलग ज्यादातर महिलाएं अपने लिए सही ब्रा नहीं खरीद पाती हैं. कभी ब्रा टाइट लगती है, कभी ढीली. कभी कप्स फिट नहीं आते तो कभी स्ट्रैप्स परेशान करते हैं. ऐसा गलत साइज के चलते होता है. एक रिसर्च की रिपोर्ट बताती है कि लगभग 90% लड़कियां सही ब्रा साइज नहीं जानतीं. अब, गलत साइज की ब्रा पहनने से न केवल कपड़ों का फिट खराब आता है, बल्कि ब्रेस्ट की शेप भी बिगड़ सकती है. ऐसे में आइए जानते हैं परफेक्ट ब्रा का साइज कैसे पता करें. 

बारिश के मौसम में कान में कीड़ा चला जाए तो क्या करें? इन ट्रिक से 2 मिनट में आ जाएगा बाहर

कैसे मापें ब्रा साइज?

बता दें कि सही ब्रा साइज पता करने के लिए दो बातों पर ध्यान देना जरूरी है-

  • बैंड साइज (Back Size)– ब्रेस्ट के नीचे वाला हिस्सा और 
  • कप साइज (Cup Size)– ब्रेस्ट का उभरा हुआ हिस्सा
स्टेप 1- बैंड साइज मापना

मेजरमेंट टेप को अपने ब्रेस्ट के नीचे लगाएं (जहां ब्रा का बैंड आता है). जितना इंच आए, वही आपका बैंड साइज है. अगर नंबर आधा है, तो उसे ऊपर वाले पूरे नंबर में बदल दें. जैसे 31.5 है, तो 32 मानें.

Advertisement
स्टेप 2- बस्ट साइज मापना

अब, टेप को ब्रेस्ट के सबसे उभरे हिस्से पर लगाएं (निप्पल के लेवल पर). इस साइज में से बैंड साइज घटा दें. जो फर्क आएगा, उससे कप साइज पता चलेगा.

Advertisement
फर्क (इंच में)कप साइज 
1A
2B
3C
4D
5DD या E
 

आसान भाषा में समझें, तो अगर बैंड साइज 34 है और बस्ट साइज 37, तो फर्क हुआ 3 इंच. यानी ब्रा साइज होगा 34C.

Advertisement
ब्रा खरीदते वक्त इन बातों पर भी दें ध्यान 

साइज से अलग कुछ और बातों पर भी ध्यान देना जरूरी है. जैसे-

  • स्ट्रैप्स कंधों से ज्यादा टाइट न हो 
  • ब्रा पीछे से ऊपर न उठे
  • ब्रेस्ट कप्स से बाहर न निकले
  • साथ ही हुक आराम से बंद हो जाएं.

इस तरह छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देकर आप अपने लिए एकदम परफेक्ट साइज का ब्रा ले सकती हैं. 

Featured Video Of The Day
America का 25% Tariff: Arvind Sawant का तीखा हमला, 'दोस्ती का ड्रामा, रूस से क्यों तोड़ें रिश्ता?
Topics mentioned in this article