केमिकल वाले रंगों से इस साल ना खेलें होली, घर पर ऐसे बनाएं हर्बल गुलाल, नुकसान से बचेगी त्वचा

Herbal Gulal: होली के केमिकल वाले रंग स्किन को खराब ना कर दें इसलिए घर पर ही हर्बल गुलाल बनाकर तैयार कर लें. हर्बल गुलाल स्किन को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Homemade Gulal: घर पर मिनटों में इस तरह बना सकते हैं गुलाल.

Homemade Holi: होली ऐसा त्योहार है जिसे हर कोई बहुत ही धूमधाम से मनाता है. इस त्योहार पर दुश्मन भी दोस्त बन जाते हैं. रंगों (Colors) के इस त्योहार पर एक-दूसरे को सभी रंग लगाते हैं. मगर आजकल केमिकल वाले रंग आते हैं जो आपकी स्किन को खराब कर देते हैं. होली खेलते समय तो इन बातों का ध्यान नहीं रहता है लेकिन जब आप बाद में रंग हटाते हैं तो इससे स्किन खराब हो जाती है, स्किन पर पैचेज आ जाते हैं साथ ही ड्राई भी हो जाती है. ऐसे में घर पर ही रंग बनाकर होली (Holi 2024) खेल सकते हैं. इससे आपकी स्किन खराब भी नहीं होगी. आइए आपको बताते हैं कि कैसे घर पर रंग बनाकर आप नेचुरल हर्बल गुलाल (Herbal Gulal) से होली खेल सकते हैं.

रातोंरात ठीक हो जाएंगी फटी एड़ियां, बस करना होगा यह काम, रामबाण है नुस्खा

आपके किचन की चीजों से बन जाएंगे होली के रंग 

गुलाल बनाने के लिए आपको सामान अपनी किचन में ही मिल जाएगा. बस गुलाल बनाने की विधि जान लें. गुलाल बनाने के लिए 100 ग्राम हल्दी पाउडर, 200 ग्राम अरारोट पाउडर, 50 ग्राम गेंदे के फूल और 20 ग्राम संतरे के छिलकों का पाउडर बना लें. अब इस सभी पाउडर को मिला लें. अब इसमें 20 ग्राम नींबू का रस और चंदन का तेल मिला लें. इसे अच्छी तरह मिलाएं. बस आपका गुलाल तैयार है.

बदलते मौसम में वायरल इंफेक्शन ने कर दिया है परेशान, तो इन नुस्खों को देख लीजिए आजमाकर 

ऐसे बनाएं लाल रंग

होली खेलने के लिए घर पर ही लाल रंग (Red Color) बनाया जा सकता है. इसे बनाने के लिए लाल गुलाब या गुड़हल की पंखुड़ियों को सुखाकर पीस लें. इससे आपका पाउडर बन जाएगा. उसके बाद इस पाउडर में चावल का आटा और लाल केसर मिला लें.  इससे आपका लाल रंग बनकर तैयार है. इस तरह से कई चीजों का इस्तेमाल करके नेचुरल तरीके से होली का रंग बनाया जा सकता है और ऑर्गेनिक होली खेल सकते हैं.

Advertisement
ऐसे बनाएं हरा रंग

हरा रंग बनाने के लिए आप मेहंदी या गुलमोहर की सूखी पत्तियों का इस्तेमाल कर सकते हैं. इन पत्तों को पानी में भिगोकर रख दें. उसके बाद पत्तों को निकालकर सुखा लें और इसमें चावल का आटा या मैदा मिला लें. इससे आपका हरा लग बनकर तैयार हो जाएगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Assembly Election Results 2024 | Congress का अर्बन नक्सलवाद भारत के सामने चुनौती: PM Modi
Topics mentioned in this article