पैरों का रूखापन दूर करने के लिए घर पर बनाएं यह होममेड क्रीम, ड्राइनेस दूर हो जाएगी और मुलायम बनेंगे Legs

Cream For Dryness: बाजार की क्रीम से बेहतर असर दिखाती है घर पर बनी यह क्रीम. लगाने पर पैरों की ड्राईनेस हो जाएगी दूर. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Dry Legs Home Remedies: पैरों का रूखापन दूर करने के लिए बनाएं घर पर क्रीम. 

Skin Care: सर्दियों का मौसम आता है और अपने साथ लाता है शुष्क और ठंडी हवा. ऐसे में हाथ-पैर रूखे-सूखे होने लगते हैं. इस ड्राइनेस (Dryness) को दूर करने के लिए कुछ भी लगा लें लेकिन असर ना के बराबर ही दिखता है. लेकिन, अब ऐसा नहीं होगा. यहां आपके लिए ऐसी होममेड क्रीम (Homemade Cream) बनाने का तरीका दिया जा रहा है जो पैरों को मुलायम और कोमल बना देगी. आपको पैरों पर उंगलियां फेरने पर सफेद लकीरें नहीं दिखेंगी बल्कि दिखेगी निखरी हुई त्वचा. स्किन को इस मौसम में नमी की जरूरत होती है जो यह मॉइश्चराइजिंग क्रीम उसे यही देती है. 

सर्दियों में फटने लगे हैं होंठ और रूखेपन से हैं परेशान तो आजमाएं ये 5 तरीके, सोफ्ट हो जाएंगे Lips

पैरों के रूखेपन के लिए होममेड क्रीम | Homemade Cream For Dry Legs 

शहद और ग्लिसरिन क्रीम 

इस मॉइश्चराइजर को बनाने के लिए आपको 1 चम्मच शहद, 2  चम्मच ग्लिसरिन, एक चम्मच नींबू और 2 चम्मच ग्रीन टी एक्सट्रेंक्ट की जरूरत होगी. आप बिना ग्रीन टी एक्सट्रैक्ट के भी इस क्रीम को बना सकते हैं. सबसे पहले एक कटोरी में सभी चीजों को मिलाकर चम्मच से अच्छी तरह घुमा लें. इसे पैरों पर लगाएं. यह चिपचिपा लगे तो आधा घंटा लगाए रखने के बाद धो लें. 

Advertisement

बादाम का तेल और एलोवेरा क्रीम 

एलोवेरा का इस्तेमाल अनेक स्किन केयर प्रोडक्ट्स में किया जाता है. इसके एंटी-इंफ्लेमेटरी और मॉइश्चराइजिंग गुण ड्राई स्किन को नमी देने में भी कारगर हैं. वहीं, बादाम के तेल (Almond Oil) में मौजूड फैटी एसिड्स मॉइश्चर को लॉक कर देते हैं. इस क्रीम को बनाने के लिए आधा कप एलोवेरा जैल में एक चौथाई कप बादाम का तेल मिला लें. इसे हाथ-पैरों पर बेझिझक लगाकर रखा जा सकता है. 

Advertisement
कोकोआ बटर और विटामिन ई 

तकरीबन 3 चम्मच कोकोआ बटर लें और इसमें 4 चम्मच नारियल का तेल और एक विटामिन ई की टैबलेट मिला लें. अच्छे से मिक्स करके तैयार क्रीम को एयर टाइट कंटेनर में करके एक घंटा फ्रिज में रखें. तैयार है आपकी होममेड क्रीम. 

Advertisement

ग्लिसरिन और एलोवेरा जैल क्रीम 


आधा कप ग्लिसरिन लें और उसमें आधा कप गुलाबजल और आधा कप एलोवेरा जैल (Aloe Vera Gel) को मिला लें. इसे एयर टाइट कंटेनर में रखें. इस क्रीम को हल्की गीली त्वचा पर लगाएं. ग्लिसरिन और एलोवेरा दोनों ही स्किन को नमी देने में कारगर हैं.

Advertisement

घर में रखा है केला तो आज ही बनाकर लगाएं फेस पैक, स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है यह Banana Mask 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Mumbai में दिल दहला देने वाला Accident, 19 साल के किशोर ने 4 साल के बच्चे को कार से कुचला
Topics mentioned in this article