डाई से नहीं बल्कि चाय की पत्ती से भी काले हो सकते हैं बाल, प्याज के छिलके के साथ ऐसे बनाएं हेयर कलर 

White Hair Home Remedies: चायपत्ती और प्याज के छिलके को मिलाकर भी हेयर डाई बनाई जा सकती है. इस हेयर डाई से दूर हो जाएगी सफेद बालों की दिक्कत. 

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Homemade Hair Dye: सफेद बालों को काला करने के लिए घर पर ही हेयर डाई बनाई जा सकती है. 

Home Remedies For White Hair: बालों के सफेद होने की कई अलग-अलग वजहें हो सकती हैं. ऐसे बहुत से लोग हैं जो उम्र बढ़ने की वजह से बालों के सफेद होने से परेशान रहते हैं तो वहीं ऐसे भी कई लोग हैं जिनकी उम्र का पता उनके बालों से नहीं चल पाता यानी उम्र तो कम होती है लेकिन बाल सफेद नजर आते हैं. ऐसे में कोशिश यही रहती है कि किसी ना किसी तरह इन बालों को फिर से काला कर लिया जाए. लेकिन, बाजार की केमिकल वाली हेयर डाई (Hair Dye) का हर दूसरे-तीसरे दिन इस्तेमाल करने पर बालों को नुकसान हो सकता है. ऐसे में बालों को नुकसान भी ना हो और बाल प्राकृतिक रूप से काले हो जाएं इसके लिए घर पर ही हेयर डाई बनाकर लगाई जा सकती है. इस हेयर डाई को बनाने का तरीका इंस्टाग्राम पर होम शेफ पूनम देवनानी ने अपने अकाउंट पर शेयर किया है. आप भी बिना देरी किए जान लीजिए इस घरेलू नुस्खे के बारे में. 

गर्दन पर जमने लगा है कालापन तो आलू में इस एक चीज को मिलाकर लगा लें कुछ दिन, मैल निकलने लगेगा छूटकर

सफेद बालों को काला करने के लिए होममेड हेयर डाई । Homemade Hair Dye To Darken White Hair 

इस हेयर डाई को बनाने के लिए आपको प्याज के छिलके (Onion Peels) और चायपत्ती को एकसाथ पानी डालकर उबालें. इस मिश्रण को आपको तबतक उबालना है जबतक कि पानी भूरा ना हो जाए. इस मिश्रण के पक जाने पर इसे छानकर अलग निकालकर रख लें. रात में इस मिश्रण का इस्तेमाल बालों पर किया जा सकता है. इसे रात में बालों की जड़ों से सिरों तक लगाएं और रातभर लगाए रखने के बाद सुबह शैंपू से धो लें. इस मिश्रण को हफ्ते में 2 से 3 बार बालों पर लगाया जा सकता है. प्याज और चायपत्ती (Chaipatti) के इस मिश्रण से सफेद बालों को काला रंग तो मिलता ही है, साथ ही प्याज के गुण बालों को बढ़ाने में भी मदद करते हैं. इस घरेलू उपाय को आजमाने पर अच्छे रिजल्ट्स मिल सकते हैं. 

Advertisement
Advertisement
ये नुस्खे भी आ सकते हैं काम 
  • बालों को काला करने के लिए करी पत्ते (Curry Leaves) को नारियल के तेल में पकाकर तेल तैयार किया जा सकता है. इस करी पत्ते वाले तेल का नियमित तौर पर इस्तेमाल करने से बालों की रंगत गहरी होने लगती है. इससे बालों को बढ़ने में मदद मिलती है और धीरे-धीरे सफेद बाल काले नजर आने लगते हैं. 
  • मेहंदी में चायपत्ती का पानी और कलौंजी का पाउडर मिलाकर सफेद बालों के लिए हेयर डाई बनाई जा सकती है. इस हेयर डाई से बाल जड़ों से सिरों तक काले हो सकते हैं. कई बार मेहंदी लगाने से बाल संतरी हो जाते हैं. लेकिन, अगर चायपत्ती और कलौंजी पाउडर (Kalonji Powder) के साथ हेयर डाई बनाई जाए तो बालों को काला होने में मदद मिलती है. 
  • काली चायपत्ती सफेद बालों को काला करने के लिए दादी-नानी की भी पसंद रह चुकी है. ऐसे में चायपत्ती के पानी से बाल धोने पर बालों को गहरा काला रंग मिलता है. इसके लिए आपको करना बस इतना है कि चायपत्ती को पानी में उबाल लें. इस पानी को ठंडा करें और फिर सिर धोने के लिए इस्तेमाल करें. इससे नियमित तौर पर सिर धोया जाए तो सफेद बाल काले होने लगते हैं. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Bihar Murder Case: बिहार में 3 दिन में 9 मर्डर, Nalanda के लोगों ने क्या कहा? | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article