हेयर बटर आपके बालों को स्मूद और शाइनी बनाने में करता है मदद, ऐसे तैयार करें घर पर

Hair health care tips ; हम आपको यहां पर बालों को हेल्दी, शाइनी और सॉफ्ट बनाने के लिए हेयर बटर बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं, जिससे आपके बालों की सेहत सुधरेगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हेयर बटर आपके बालों को स्मूद और शाइनी बनाने में करता है मदद, ऐसे तैयार करें घर पर

How to make Hair butter : मौसम में जब बदलाव होता है तो हमारी त्वचा और बाल पर इसका सीधा असर पड़ता है. इससे बाल और स्किन दोनों ही बहुत रूखा हो जाता है. बदलता मौसम बालों से नमी छीन लेता है. ऐसे में हम आपको यहां पर बालों को हेल्दी, शाइनी और सॉफ्ट बनाने के लिए हेयर बटर बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं, जिससे आपके बालों की सेहत सुधरेगी. तो चलिए बिना देर किए जानते हैं. विटामिन डी3 सप्लीमेंट्स क्या होते हैं? इनका सेवन करते समय रखें इन जरूरी बातों का ध्यान

यह हाइड्रेटिंग प्रॉपर्टी से युक्त होता है, जिससे बाले मुलायम और चमकदार होते हैं. इसे प्री कंडीशन या पोस्ट कंडीशन बालों पर अप्लाई करना होता है. आप इसको सप्ताह में दो बार अप्लाई कर सकती हैं. 

कैसे करें हेयर बटर अप्लाई

इसे तैयार करने के लिए 2 कप शिया बटर लेकर उसका पेस्ट तैयार करिए. अब उसमें 1 चम्मच हैम्प सीड ऑयल और 1 चम्मच कैस्टर ऑयल मिलाइए. अब इसको अच्छे से मिक्स कर लीजिए. अब इसमें 1 चम्मच अलसी पाउडर और नारियल तेल मिलाइए. इस घोल में किसी भी एसेंशियल ऑयल की 3 से 4 बूंदे एड करिए. अब इन्हें अच्छी तरह से मिलाकर पेस्ट तैयार करिए. अब इसे हल्के गीले बालों में अप्लाई कर लीजिए.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Home Remedies For Skin Care: बदलते मौसम में इन होम रेमेडीज से रखें त्वचा का ख्याल

Featured Video Of The Day
Sneha Debnath Missing Case Update: DU की छात्रा स्नेहा देबनाथ का शव मिला | Breaking News
Topics mentioned in this article