बालों को झड़ने से रोक सकता है मेथी का तेल, जान लीजिए किस तरह बनाया जा सकता है यह Oil घर पर

Fenugreek Oil For Hair Fall: अगर आपके भी बाल लगतार झड़ने लगे हैं तो आप घर पर बड़ी ही आसानी से इस मेथी के तेल को बनाकर लगा सकते हैं. यह तेल बालों को बढ़ने में भी मदद करता है. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Hair Fall Oil: इस तेल से रुकेगा बालों का झड़ना. 

Hair Care: बालों का झड़ना एक ऐसी समस्या है जिससे हर दूसरे-तीसरे व्यक्ति को दोचार होना पड़ता है. बाल अगर लगातार झड़ते रहें तो मुसीबत समझिए और बढ़ जाती है. ऐसे में बेहद जरूरी हो जाता है कि आप वक्त रहते इस बालों के झड़ने (Hair Fall) को रोकने के उपाय ढूंढें. अक्सर पतले बालों के लिए या बालों के लगातार टूटते रहने के लिए घर पर कुछ तेल बनाकर लगाए जाते हैं. इन्हीं में से एक तेल है मेथी का तेल (Fenugreek Oil). यह तेल ना सिर्फ बालों को झड़ने से रोकता है बल्कि बालों को दोबारा उगने और बढ़ने में भी मदद करता है. जानिए किस तरह घर पर मेथी के दानों से तेल तैयार किया जा सकता है. 

बदलते मौसम की खांसी-जुकाम के हो गए हैं शिकार तो इन घरेलू नुस्खों से पाएं निजात, दूर होगा Cold और Cough


झड़ते बालों के लिए मेथी का तेल | Fenugreek Oil For Hair Fall 


मेथी के बीजों में विटामिन ए, के और सी पाया जाता है. साथ ही इसमें बालों को मजबूती देने वाले पोषक तत्व होते हैं जो बालों के लिए बेहद अच्छे हैं. इनमें कैल्शियम, पौटेशियम और आयरन भी शामिल हैं. इस तेल को बनाने के लिए निम्न स्टेप्स फॉलो करें. 

Advertisement
  • मेथी के तेल (Methi Oil) को बनाने के लिए एक कटोरी में नारियल का तेल डाल लें. 
  • इस तेल में 2 से 3 चम्मच भरकर मेथी के दानें डालें. 
  • तेल को आंच पर चढ़ाएं और कुछ देर गर्म करें. 
  • जबतक मेथी के दाने (Fenugreek Seeds) तेल में पककर काले ना हो जाएं तबतक तेल को पकाते रहें. 
  • दाने पक जाने के बाद तेल आंच से हटाकर अलग रख दें. 
  • इस तैयार तेल को छानें. 

आप इस तेल से सिर पर मसाज कर सकते हैं. बाल धोने से एक घंटे पहले भी इस तेल को लगाया जा सकता है या फिर आप एक रात पहले भी बालों के सिरे से लेकर जड़ों तक इसे लगा सकते हैं. 

Advertisement
यह तरीका भी आएगा काम 


मेथी का तेल बनाने का आसान तरीका तो आपने जान लिया. इसके अलावा भी एक तरीका है जिससे मेथी का तेल बनाया जा सकता है बस फर्क इतना है कि यह तरीका थोड़ा सा लंबा है. 

Advertisement
  • एक कांच का जार लें और उसमें मेथी के दानों को कूटकर डाल लें जिससे वे खुरदरे टुकड़ो में नजर आने लगें. 
  • इसके बाद अपनी पसंद के किसी भी बालों में लगाए जाने वाले तेल (Hair Oil) को इस जार में डालें और कसकर बंद करें. 
  • आपको तकरीबन इस तेल को कहीं अलग 4 से 6 हफ्तों के लिए रखना होगा. 
  • जब आपको दिखे कि मेथी के दाने काले पड़ गए हैं तो समझ जाइए आपका तेल तैयार हो चुका है. 
  • इस तेल को आप अपने सामान्य हेयर ऑयल की तरह ही इस्तेमाल कर सकते हैं.

त्वचा के लिए एक नहीं बल्कि कई तरीकों से फायदेमंद होता है अनार, जानिए किस तरह करें इसका इस्तेमाल

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

छेलो शो की स्क्रीनिंग में दीपिका ने दिए स्टाइलिश पोज

Featured Video Of The Day
दामाद संग सास चली ससुराल और Love Story की हो गई 'Happy Ending'
Topics mentioned in this article