Holi Papad Recipe : होली पर Crispy Papad बनाने की बेहद आसान विधि जानिए यहां पर...

Papad recipe : होली के कुछ दिन पहले से हर घर में चारपाई पर पापड़ सूखते हुए दिखाई पड़ जाएंगे. आपको बता दें कि पापड़ बनाने में मेहनत बहुत होती है लेकिन आज हम इस लेख में एक ऐसा तरीका बताएंगे जिससे मिनटों में क्रिस्पी पापड़ तैयार हो जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
crispy papd की आसान रेसिपी यहां जानिए बनाना.

Crispy Papad Recipe in holi : होली का नाम आते ही दिमाग में गुझिया, पापड़, गुलाब जामुन जैसे स्वादिष्ट पकवान घूमने लगते हैं. आखिर ये सारी चीजें रंगों के इस त्योहार में बनना तय होता है. इसकी तैयारी लोग महीने भर पहले से करने लगते हैं. होली के कुछ दिन पहले से हर घर में चारपाई पर पापड़ (papad recipe in holi) सूखते हुए दिखाई पड़ जाएंगे. आपको बता दें कि पापड़ बनाने में मेहनत बहुत होती है लेकिन आज हम इस लेख में एक ऐसा तरीका बताएंगे जिससे मिनटों में क्रिस्पी पापड़ तैयार हो जाएंगे.

क्रिस्पी पापड़ की रेसिपी | Crispy papad recipe

सामग्री

1/2 kg चावल, आधा चम्मच हींग, 2-4 चम्मच तेल, 2 चम्मच जीरा, स्वादानुसार नमक.

बनाने की विधि  - सबसे पहले आप चावल को पूरी रात भिगोकर रख दीजिए. फिर सुबह में पानी को अच्छे से निथारकर एक पतीले में चावल से ज्यादा पानी डालकर गैस पर धीमी आंच पर चढ़ा दीजिए. जब चावल अच्छे से पककर गाढ़ा हो जाए तो उसमें नमक, हींग, जीरा और तेल डालकर पकाएं. चावल इतना पक जाए की उसे कड़छी की मदद से पीस दीजिए. जब ऐसा हो जाए चावल तो उसे गैस से उतारकर रख लें. अब आप धूप में एक चारपाई बिछाकर एक बड़ी प्लास्टिक फैला दें. अब आप कड़छी की मदद से गोल-गोल करके पापड़ बनाना शुरू कर दीजिए. पापड़ जब बन जाएं उन्हें धूप में सूखने के लिए छोड़ दीजिए. पापड़ को धूप में तब तक सूखाएं जब तक की वो क्रिस्पी ना हो जाएं. तो अब आपका पापड़ क्रिस्पी तैयार है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Bihar Exit Poll 2025: महागठबंधन के पक्ष में रहा MY फैक्टर! | Tejashwi Yadav | Bihar Election 2025
Topics mentioned in this article