अपने बच्चों को उम्र के अनुसार सिखाएं जिम्मेदारी, भविष्य में नहीं रहेगा किसी पर डिपेंडेंट

जिम्मेदारी बच्चों को फिजिकल और मेंटल डेवलपमेंट का जरूरी हिस्सा है. ऐसे में आइए जानते हैं बच्चों को छोटी उम्र से क्या सिखाना जरूरी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जरूरतमंद की मदद करना कितना जरूरी है, इस बात के बारे में भी अपने बच्चे को सिखलाएं.

Parenting tips : बच्चों को जिम्मेदारी सिखाना बहुत ज़रूरी है, जैसे कि रोजाना के काम करना, खेलने के बाद खिलौनों की सफाई करना और घर के कामों में मदद करना. जब वे स्कूल जाते हैं, तो उन्हें एक छात्र के रूप में अपनी जिम्मेदारियां पता होंगी, जैसे कि ध्यान देना, क्लासमेट की मदद करना, खाने की चीजें शेयर करना आदि. यह उनकी फिजिकल और मेंटल डेवलपमेंट का जरूरी हिस्सा है.  ऐसे में आइए जानते हैं बच्चों को छोटी उम्र से माता-पिता क्या क्या जिम्मेदारी सिखानी शुरु कर देनी चाहिए.

Coconut oil for skin care : यहां जानिए चेहरे पर नारियल तेल लगाना चाहिए या नहीं

छोटी उम्र से बच्चों को क्या सिखाएं - What to teach children from an early age

आप अपने बच्चे को जिम्मेदार बनाने के लिए अपना स्कूल बैग खुद तैयार करना सिखाएं और होम वर्क करने के लिए प्रेरित करें.  इसके अलावा आप बच्चे को छोटे-छोटे फैसले लेना सिखाएं, जैसे स्कूल की कौन सी एक्टिविटी में भाग ले सकता है, उसे किस विषय में ज्यादा रुचि है. इस तरीके से आपका बच्चे के अंदर जिम्मेदारी का भाव आएगा. 

इसके अलावा आप अपने बच्चे को बड़ों का सम्मान करना कितना जरूरी है. यह भी बतालाएं. उसे समझाएं बड़ों से ऊंची आवाज में बात न करे. वहीं, अपने छोटों से प्यार से पेश आएं, इस बात को भी सिखलाएं. 

जरूरतमंद की मदद करना कितना जरूरी है, इस बात के बारे में भी अपने बच्चे को सिखलाएं. अपने दोस्तों पड़ोसियों के साथ अच्छा व्यवहार रखना कितना जरूरी है, इस बारे में भी बच्चे को समझाएं. 

सुबह जब बच्चे उठे तो उसे बिस्तर ठीक करना सिखाएं. घर के छोटे-मोटे काम में लगाएं. जैसे बड़ों को चाय नाश्ता सर्व करना, सिंक में लाकर बर्तन रखना. यह भी बच्चों के अंदर जिम्मेदारी का भाव पैदा करता है.  

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Lawrence Bishnoi Ganga के Harry Boxer का Goldy Brar को धमकाने वाला AUDIO Viral | Gang War | Gangster
Topics mentioned in this article