क्या आपका बच्चा रहता है चुप चुप, किसी के सामने आने में झेपता है, ऐसे बनाइए उसे आत्मविश्वासी

Child care tips : अगर आपका बच्चा बहुत दब्बू है तो फिर आपको कुछ ऐसे टिप्स अपनाने चाहिए जिससे वो बोल्ड और कॉन्फिडेंट बनेगा.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Child care tips : कुछ माता-पिता डांटते समय अपशब्द भी बोल जाते हैं बच्चों को जो उनके दिमाग पर बुरा असर डालती हैं.

Child care tips : अगर आपका बच्चा बहुत शांत, चुप और झेपा हुआ रहता है तो इसमें कहीं ना कहीं आपकी गलती हो सकती है. कई माता पिता अपने बच्चों के साथ जरूरत से ज्यादा सख्ती से पेश आते हैं जिसके कारण वो डरने लग जाते हैं अपनी बात खुलकर कह नहीं पाते हैं. इसके चलते वो किसी के सामने आने में कतराने लगते हैं. अगर आपका बच्चा भी ऐसा करने लगा है तो फिर आपको कुछ ऐसे टिप्स अपनाने चाहिए जिससे वो बोल्ड और कॉन्फिडेंट बनेगा.

बच्चों को कैसे बनाएं कॉन्फिडेंट

  • सबसे पहले तो बच्चों के साथ दोस्ताना व्यवहार रखिए. इससे बच्चा आपका आपसे हर बात शेयर करेगा. इससे वो आपको दोस्त समझेगा और अपनी अच्छी बुरी हर बात साझा करेगा.

  • आप बात बात पर बच्चों पर हाथ ना उठाएं. इससे आपके बच्चे का आत्मविश्वास कम होगा. आपको उसको कोई बात समझाना है तो फिर प्यार से समझाइए. 

  • कुछ माता-पिता डांटते समय अपशब्द भी बोल जाते हैं बच्चों को जो उनके दिमाग पर बुरा असर डालती हैं. इसलिए गुस्से में गलत शब्द इस्तेमाल करने से बचनी चाहिए, कोई भी बात समझा-बुझाकर सुलझाने की कोशिश करें. इससे बच्चे और आपमें बॉन्ड अच्छी होगी. 

  • अगर आपका बच्चा मन मुताबिक नंबर नहीं ला पाता है पढ़ाई में तो उसकी तुलना दूसरे बच्चे से ना करिए. क्योंकि सभी की सोचने समझने की क्षमताएं और रूचियां अलग होती है. तुलना करने से उनका आत्मविश्वास कमजोर होता है. शायद अगली बार से उनका रिजल्ट और खराब आए आपके तुलनात्मक व्यवहार के कारण.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

''सारा अली अपनी फिल्म जरा हटके जरा बचके पर : "हम एक देश हैं, हम सभी में एक जैसी भावनाएं हैं"

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: कुवैत से क्या लाए PM मोदी? जानें कितना हिट रहा पीएम का ये दौरा|NDTV Lead Story