अगर चाहिए चेहरे पर सोने सा निखार तो आजमाएं बेसन का फेस पैक, यहां जानिए बनाने का तरीका

Home made face pack : यहां पर हम आपको ग्लोइंग और रिंकल फ्री त्वचा के लिए कुछ ऐसे उपाय बता रहे हैं जिसके इस्तेमाल करने से आप चेहरे पर सोने से निखार पाएंगी, तो चलिए जान लेते हैं उसके बारे में.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Skin care tips : इसको लगाने से चेहरे के दाग धब्बे कम होते हैं और टाइटनेस आती है.

Besan face pack : चेहरे पर गुलाबी निखार के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते हैं. महंगे क्रीम पाउडर से लेकर खान पान (diet) का भी विशेष ख्याल रखते हैं. कुछ लोग तो दवाओं का भी सेवन करते हैं. लेकिन अगर आप कुछ घरेलू उपाय (home remedy) की तरफ रुख कर लें तो आपको पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. यहां पर हम आपको ग्लोइंग (glowing) और रिंकल फ्री(wrinkle) त्वचा के लिए कुछ ऐसे उपाय बता रहे हैं जिसके इस्तेमाल करने से आप चेहरे पर सोने से निखार पाएंगी, तो चलिए जान लेते हैं उसके बारे में.

बेसन फेस पैक कैसे बनाएं | how to make Besan face pack

-इस फेस पैक को बनाने के लिए आपको 2 चम्मचन बेसन, 01 चम्मच शहद, 01 चम्मच एलोवेरा जैल, 02 चम्मच गुलाब जल और 01 चुटकी हल्दी चाहिए. अब आपको बेसन फेस पैक को बनाने लिए बेसन में दी गई सभी सामग्रियों को मिलाकर पेस्ट बना लीजिए. पेसट ऐसा बनाएं जो पैक की तरह चेहरे पर  स्प्रेड हो सके. पैक तैयार होने के बाद आप इसे 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगाकर रखें. फिर अच्छे से धो लें. आप पाएंगे आपका चेहरा सॉफ्ट और शाइनी नजर आने लगा है.

- इसको लगाने से चेहरे के दाग धब्बे कम होते हैं. चेहरे पर टाइटनेस आती है.  वहीं, आयली स्किन वालें के लिए यह फेस पैक अच्छा साबित होता है. इससे चेहरे पर तेल कम होता है.  इससे झुर्रियां भी गायब होती हैं चेहरे से.

- इस फेस पैक को लगाने से डार्क सर्कल भी कम होता है. वहीं चेहरे की रंगत में भी सुधार आता है. हफ्ते में एक बार इसका इस्तेमाल आपकी स्किन को हेल्दी रखने का काम करेगा. 

- इससे एक्ने की समस्या से भी निजात मिलता है जल्दी. इसके अलावा यह आपके डेड स्किन सेल्स को भी निकालने का काम करता है बखूबी. ब्लड सर्कुलेशन भी इससे अच्छा होता है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा

Featured Video Of The Day
Punjab Municipal Corporation Elections: पंजाब नगर निगम चुनाव में AAP-Congress का दबदबा
Topics mentioned in this article