टैन हटाने के लिए कौन सा फेस पैक सबसे अच्छा है? जानिए किन 3 चीजों से दूर होगी टैनिंग

Best Face Pack For Tanning: त्वचा पर धूप के कारण टैनिंग हो जाती है. इस टैनिंग की वजह से स्किन का निखार खोया हुआ नजर आने लगता है. ऐसे में यहां जानिए किस तरह टैनिंग दूर करने के लिए घर पर ही फेस पैक बनाया जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Tanning Home Remedies: यहां जानिए किस तरह टैनिंग से मिलेगा छुटकारा.

Skin Care: त्वचा पर टैनिंग होने पर स्किन का निखार खोया हुआ नजर आने लगता है. टैनिंग तब होती है जब व्यक्ति तेज धूप में जरूरत से ज्यादा रहता है. इससे स्किन पर धूप से काली परत जमने लगती है और चेहरा या धूप की चपेट में आए बाकी अंग काले नजर आने लगते हैं. इससे त्वचा बेजान और मुरझाई हुई भी दिखती है सो अलग. ऐसे में इस टैनिंग (Tanning) को दूर करना जरूरी होता है. अगर आप भी टैनिंग से परेशान हैं तो यहां जानिए किस तरह घर पर ही बना फेस मास्क टैनिंग को कम कर सकता है. इस फेस मास्क (Face Mask) को बनाने के लिए आपको सिर्फ 3 चीजों की ही जरूरत होगी.

संतरे के छिलके फेंके नहीं बल्कि इन 2 चीजों को मिलाकर बना लें स्क्रब, त्वचा की चमक देखकर हैरान रह जाएंगे आप

टैनिंग हटाने के लिए घर पर बनाएं फेस पैक | Homeamde Face Pack For Tanning

इस फेस पैक को बनाने के लिए आपको एक चम्मच ग्लिसरिन, एक चम्मच गुलाबजल और आधा चम्मच नींबू के रस (Lemon Juice) की जरूरत होगी. अगर इस मास्क को चेहरे पर लगाना है तो नींबू का रस कम ही इस्तेमाल करें लेकिन हाथ-पैरौं के लिए इसे तैयार किया जा रहा है तो 1 से 2 चम्मच नींबू का रस लिया जा सकता है. इस तैयार मिश्रण को हर रात सोने से पहले त्वचा पर मलें. कुछ ही दिनों में टैनिंग कम होती नजर आने लगेगी.

Advertisement
ये फैस पैक्स भी दिखाएंगे असर

टैनिंग हटाने के लिए टमाटर का फेस पैक (Tomato Face Pack) भी बनाया जा सकता है. टमाटर का फेस पैक एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है. इससे स्किन को ब्लीचिंग गुण मिलते हैं. फेस पैक बनाने के लिए आपको टमाटर, नींबू और दही की जरूरत होगी. एक चम्मच टमाटर का गूदा लेकर उसमें बराबर मात्रा में नींबू का रस और दही मिलाकर पेस्ट बनाएं. इसे चेहरे पर लगाकर 20 मिनट रखें और फिर धोकर चेहरा साफ कर लें. स्किन पर निखार नजर आने लगेगा.

Advertisement

बेसन और हल्दी का फेस मास्क भी चेहरे पर अच्छा असर दिखाता है. इसे बनाने के लिए 2 चम्मच बेसन में चुटकीभर हल्दी और एक चम्मच दूध मिलाकर पेस्ट बनाएं. इसमें संतरे के छिलके का पाउडर भी डाला जा सकता है. गुलाबजल से पेस्ट तैयार किया जाए तो और बेहतर असर दिखता है. इसे चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें. हफ्ते में एक या दो बार इस फेस पैक को लगाया जा सकता है.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Akhilesh Yadav पर Sajid Rashidi ने दिया बड़ा बयान- "समाजवादी पार्टी का असली चेहरा सामने आ गया..."
Topics mentioned in this article