इस होम मेड हर्बल शैंपू से करिए हेयर वॉश, बाल झड़ना टूटना रोकेगा और आएगा ग्लॉसी शाइन

Home remedy for shiny hair : हम आपको यहां पर इंस्टाग्राम पेज ब्यूटी स्टेशन फॉर यू पर शेयर की गई होम मेड हर्बल शैंपू के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे बनाने में ज्यादा समय नहीं लगेगा बल्कि 5 मिनट में बनकर तैयार हो जाएगा. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Curry leaves में विटामिन सी, एंटीऑक्‍सीडेंट, विटामिन बी, प्रोटीन आदि पर्याप्‍त मात्रा में पाया जाता है.

Home made herbal shampoo : बालों का झड़ना-टूटना रोकने के लिए, हम यहां पर कमाल के हेयर शैंपू के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आपके बालों को किसी तरह का नुकसान भी नहीं पहुंचेगा और बाल नेचुरली हेल्दी और चमकदार बनेंगे. हम आपको यहां पर इंस्टाग्राम पेज ब्यूटी स्टेशन फॉर यू पर शेयर की गई होम मेड हर्बल शैंपू के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आपके बालों की चमक दोगुनी हो जाएगी. ये बालों को अंदुरूनी मजबूती देने का काम करेंगे. इसको बनाने में ज्यादा समय नहीं लगेगा बल्कि 5 मिनट में बनकर तैयार हो जाएगा. 

भीगे चावल के पानी से स्किन को मिलते हैं अनगिनत फायदे, जानिए फेस पर अप्लाई करने के तरीके

  • हर्बल शैंपू बनाने के लिए सामग्री- इसको बनाने के लिए आपको एलोवेरा जैल, करी पत्ता, एक चम्मच चीनी और शैंपू चाहिए.   

  • बनाने की विधि- करी पत्ता, नींबू का रस, एक टेबलस्पून चीनी, ताजा एलोवेरा जैल इसके बाद आप शैंपू जो आप यूज करती हैं और थोड़ा सा पानी मिलाकर मिक्सर ग्राइंडर में चलाकर पेस्ट बना लीजिए. अब आप इससे अपने बाल को धो लीजिए. आपके बाल एक वॉश में ही सिल्की शाइनी होंगे. 

होम वर्कआउट या जिम वर्कआउट, कौन सा आपकी फिटनेस के लिए है परफेक्ट?

  • अब चलिए आपको इस शैंपू में इस्तेमाल की गई सामग्रियों की विशेषता बता देते हैं- करी पत्ते में विटामिन सी, एंटीऑक्‍सीडेंट, विटामिन बी, प्रोटीन आदि पर्याप्‍त मात्रा में पाया जाता है, जो आसानी से बालों के सेल्‍युलर रीजेनरेशन में मदद कर स्‍कैल्‍प के ब्‍लड सर्कुलेशन को बेहतर करता है. नींबू का विटामिन सी गुण बालों की चमक में इजाफा लाने का काम करती है और चीनी बालों को मॉइश्चराइज करती है, इससे बालों में नमी बरकरार रहती है और रूखापन नहीं आता.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

कैरी ऑन जट्टा 3 के ट्रेलर लॉन्च पर आमिर खान और गिप्पी ग्रेवाल ने किया भांगड़ा

Featured Video Of The Day
Tawadu के Dream Weavers, जानिए 6 महत्वाकांक्षी Designers की कहानी | Sarvoday Buniyaad Bharat Ki