वेट बढ़ रहा है और बिना डाइट व एक्सरसाइज के करना चाहते हैं वजन कम तो आज से यह करना कर दीजिए शुरू, हो जाएंगे फिट

lose weight without exercise : मोटे होते जा रहे हैं और डाइट व एक्सरसाइज करना मुश्किल है तो परेशान ना होइए यहां हम आपको बता रहे हैं वजन कम करने का रामबाण नुस्खा.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
lose weight : बिना डाइट और जिम जाएं वजन कम करना चाहते हैं तो बस यह करें आज से.

10 Ways For Weight Loss: वेट लॉस जर्नी का सबसे मुश्किल पार्ट ये तय करना है कि कहां से शुरुआत करें.  दरअसल मोटापा (Obesity) तेजी से बढ़ने वाली वो समस्या बन गया है जिससे हर दूसरा व्यक्ति परेशान है.  ज्यादातर लोग खुद को फिट रखने के लिए स्ट्रिक्ट डाइटिंग (Dieting) के साथ साथ जिम में घंटों पसीना बहाते हैं.  इतना सब करने के बाद भी कई बार सिर्फ निराशा ही हाथ लगती है.  ऐसे में अगर बिजी शेड्यूल हो और जिम (Gym) जाने का वक्त ना मिले तो वजन घटाना किसी सपने जैसा लगने लगता है. अगर आप भी उनमें से हैं फैट से फिट (Fat To Fit) होना चाहते हैं लेकिन जिम जाने का समय नहीं है और ज्यादा डाइटिंग आप कर नहीं पाते तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं वो आसान तरीके इसके जरिए आप बिना जिमिंग (Gyming) या डाइटिंग के महीने भर में अपना वजन कम कर सकते हैं. (Weight Loss)

 बिना डाइटिंग या जिमिंग के घटाएं वजन (Loose Weight Without Gym And Dieting)

 चबा चबा कर खाना खाएं


 खाना खाते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि जल्दबाजी में बिना चबाए खाना ना खाएं.  आप खाने को जितना चबा कर खाएंगे सेहत के लिए उतना ही फायदेमंद होगा.  दरअसल आपके ब्रेन को इस प्रोसेस को कंप्लीट करने में वक्त लगता है. 

पोर्शन कंट्रोल


पोर्शन कंट्रोल करके आपको तेजी से अपना वजन कम कर सकते हैं. इसलिए जब भी आप खाना ले तो स्मॉल पोर्शन में लें. ऐसा करने से आपका पेट भर जाएगा और ओवरईटिंग भी नहीं होगी.

Advertisement
प्रोटीन इंटेक बढ़ाएं 


 डाइट में प्रोटीन इनटेक बढ़ाकर आप अपने वेट लॉस प्रोसेस को फास्ट कर सकते हैं. तो अगर आप तेजी से वजन कम करना चाहते हैं तो अपनी डाइट में प्रोटीन इनटेक बढ़ा दें. ऐसा करने से आपका पेट भरा हुआ लगेगा और भूख कम लगेगी.

Advertisement
घर का खाना खाएं 


 वजन कम करने के लिए डाइटिंग से ज्यादा डाइट में घर के खाने को शामिल करना जरूरी है. अगर आप चाहते हैं कि खाते हुए वजन कम हो तो बाहर के खाने से दूरी बना लें और ज्यादा से ज्यादा घर का बना हुआ खाना खाएं. 

Advertisement

फाइबर रिच फ़ूड


 प्रोटीन के साथ-साथ फाइबर रिच फूड भी वजन कम करने में आपकी मदद करता है. तो डाइट का पोर्शन जब तय करें तो फाइबर रिच फूड को भी जरूर शामिल करें.

Advertisement

दिन भर में कम से कम 3 लीटर पानी पिएं 


 पानी पीने से शरीर की कई तरह की समस्याओं का समाधान हो जाता है. पर जब बात वजन कम करने की आती है तो बॉडी को हाइड्रेटेड रखना सबसे इंर्पोटेंट एस्पेक्ट हो जाता है. तो अगर आप तेजी से वेट लॉस करना चाहते हैं तो दिन भर में कम से कम 3 लीटर पानी जरूरी पिएं. 

कैलोरी काउंट करें 


 घर पर खाना खा रहे हैं हो या फिर बाहर कैलोरी काउंट जरूर करें. ऐसा करने से आपको पता चल जाएगा कि कब आपने ज्यादा खाना खाया है और आपको कम्पनसेट करना है.

8 घंटे की नींद जरूर लें 


 तेजी से वजन कम करने का नींद से सीधा कनेक्शन है. तो समय पर सोएं और कम से कम 8 घंटे की स्लीप साइकिल जरूर पूरी करें.

स्ट्रेस और एंजाइटी से रहें दूर 


 फिट और हेल्दी रहने के लिए ड्रेस और एंजाइटी से दूर रहना बहुत जरूरी है. दरअसल स्ट्रेस और एंजाइटी में ज्यादा भूख लगती है और व्यक्ति जरूरत से ज्यादा खाना खा लेता है जिससे वजन बढ़ता है. 

शुगर को कहें नो 


 अपनी डाइट से शक्कर और  शुगर प्रोडक्ट को बाहर कर दें. दरअसल शक्कर से बनी चीजों में ज्यादा कैलोरी होती है जो वजन बढ़ाती है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan पर हमला करने वाले ने कबूला जुर्म | Hamas ने रिहा किए बंधक | RG Kar Rape Case Update
Topics mentioned in this article