इन 3 तरीकों से अपने वजन को तेजी से घटा सकते हैं आप, नहीं पड़ेंगी जिम जाने की जरूरत

Weight loss steps : हम आपको यहां पर कुछ ऐसे टिप्स देने जा रहे हैं जिससे आपके शरीर में जमी चर्बी तेजी से घटेगी.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins

Weight loss tips : वजन घटाने के लिए लोग तरह-तरह के जतन करते हैं. कोई जिम और योगा क्लास में पसीने बहाता है तो कोई स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो करता है. कुछ लोग तो अनाज छोड़ देते हैं केवल फ्रूट्स और जूस पर डिपेंड हो जाते हैं. वजन मेंटेन करने को लेकर लोग इतने ज्यादा सीरियस इसलिए हैं क्योंकि मोटापा कई गंभीर बीमारियों को जन्म देता है. ऐसे में हम आपको यहां पर कुछ ऐसे टिप्स देने जा रहे हैं जिससे आपके शरीर में जमी चर्बी तेजी से घटेगी. बहुत ही आसान स्टेप्स हैं.

कैसे घटाएं वजन

1- सबसे पहली चीज जो आपको करना है, सुबह की शुरूआत गुनगुने पानी के साथ करना है. इससे शरीर के सारे टॉक्सिन्स यूरिन के सहारे बाहर आ जाते हैं. वाटर इंटेक से शरीर की चर्बी तेजी से गलती है. साथ ही पाचन क्रिया भी सुधरती है. इसलिए वेट लॉस जर्नी में तो वाटर इंटेक को बिल्कुल कम ना करें. फिर आपको टहलने के लिए निकलना है. सुबह टहलना और रनिंग करना बहुत फायदेमंद होता है.

2- इसके अलावा चीनी और जंक फूड को अपनी डाइट से कोसों दूर रखिए. कुछ लोग पूरे दिन काम करते समय चाय, कॉफी और कोल्ड ड्रिंक्स का सेवन खूब करते हैं जिससे भी वजन तेजी से बढ़ता है. वहीं, लंच और डिनर के बाद भी मीठा खाते हैं जो कि वजन बढ़ाने में पूरी मदद करता है. इससे आपका मेटाबॉलिज्म धीमा हो जाता है. इससे दिल से जुड़ी बीमारी भी उत्पन्न हो सकती है. 

Advertisement

3- अपने खाने में प्रोटीन का सेवन बढ़ाएं. हाई प्रोटीन लेने से आपके मेटाबॉलिज्म में सुधार होता है. इससे काफी देर तक पेट भरा होता है. शरीर को भरपूर ऊर्जा मिलती है. अगर शरीर में प्रोटीन की मात्रा कम हो तो उसे बैलेंस करें. रोजाना दाल, अंडा, पनीर और सोया का सेवन करें. इससे आप तेजी से अपना वजन घटा लेंगे.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rekha Gupta Exclusive | AAP सरकार ने सिस्टम को बर्बाद कर दिया: Delhi CM Rekha Gupta | NDTV India
Topics mentioned in this article