40 के बाद दिखने लगी हैं चेहरे पर झुर्रियां, तो ये 6 टिप्स आजमा कर देख लीजिए, एकदम दूर हो जाएंगे एजिंग साइन

How To Look Younger After 40: एक उम्र के बाद चेहरे पर एजिंग साइन दिखने लगते हैं. अगर आप भी 40 के बाद जवां दिखना चाहती हैं तो ये आसान टिप्स को ट्राई कीजिए.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
How To Look Younger After 40: ऐसे दिखेंगे 40 के बाद भी जवां.

How To Look Younger After 40: उम्र के साथ चेहरे पर झुर्रियां (reduce aging face) दिखना आम बात है. लेकिन अक्सर महिलाएं इसके लिए ब्रांडेड और महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं. आपको बता दें कि 40 के बाद (anti aging tips for 40s) वाले उम्र में चेहरे से कोलेजन और नेचुरल ऑयल की मात्रा कम हो जाती है, जिसकी वजह से चेहरा ड्राई (dry skin) हो जाता है. अगर आपके चेहरे पर भी एजिंग साइन (aging signs after 40) दिखने लगे हैं तो परेशान ना हों. यहां कुछ आसान टिप्स बताए गए हैं बस उसे फॉलो करें. उसके बाद आपको खुद फर्क देखने को मिलेगा. उम्र अब आपकी खूबसूरती को नहीं रोक पाएगा. 

40 के बाद भी दिखेंगे जवां | Ways To Look Younger After 40

स्क्रब करें 

एजिंग से बचने के लिए स्क्रब करना बहुत जरूरी है. इससे आपके चेहरे की गंदगी निकल जाती है और चेहरा खिला हुआ दिखता है.

मॉइश्चराइजर ना भूलें 

बढ़ती उम्र के साथ चेहरे की नमी कम हो जाती है इसके लिए जरूरी है कि आप मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें ताकि आपका चेहरा ड्राई ना हो.

Advertisement
विटामिन सी का सेवन

दाग धब्बों और मुंहासों को दूर करने में विटामिन सी कारगर होता है. ऐसे में अगर आपके चेहरे पर दाग धब्बे और झुर्रियां आ रही है तो आप विटामिन सी का सेवन करें. आप कैप्सूल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

Advertisement
सनस्क्रीन है जरूरी

सनस्क्रीन के बिना तो आप बाहर निकलने की सोचे भी ना. अक्सर लोग इसे भूल जाते हैं लेकिन अगर आप चाहते हैं कि 40 के बाद भी आप जवां दिखें तो सनस्क्रीन जरूर लगाएं.  

Advertisement
पानी पिएं

कई हेल्थ एक्सपर्ट्स भी स्किन के मामले में पानी पीने की सलाह देते हैं. अपने आप को हाइड्रेटेड रखने के लिए और स्क्रीन पर ग्लो के लिए पानी पीते रहें.

Advertisement
नाईट क्रीम

 रात में हमारा चेहरा रिपेयर मोड में होता है. इसलिए नाइट क्रीम लगाकर सोएं ताकि आपका चेहरा सुबह खिला हुआ और हाइड्रेटेड दिखे. (प्रस्तुति- रौशनी सिंह)

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश
Topics mentioned in this article