होंठों के कालेपन को दूर कर देगी हल्दी, इस एक तरीके से Dark Lips पर लगाना कर दीजिए शुरू

Dark Lips Home Remedies: अगर आप भी होंठों की डार्कनेस से तंग आ गए हैं और होंठों को निखरा और गुलाबी बनाना चाहते हैं तो यहां जानिए किस तरह हल्दी के इस्तेमाल से होंठों की दिक्कतें दूर हो जाती हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Turmeric For Dark Lips: इस तरह दूर होगा होंठों का कालापन.

Lip Care: होंठों की पिग्मेंटेशन ऐसी दिक्कत है जिससे बहुत से लोगों को दोचार होना पड़ता है. जेनेटिक्स, धुम्रपान, लिपस्टिक से हुई इरिटेशन, सूरज की हानिकारक किरणें और बार-बार होंठों पर जीभ लगाने की आदत होंठों को काला बना देती है. होंठ काले (Dark Lips) होते हैं तो बिना लिपस्टिक या रंग वाले लिप बाम लगाए बिना घर से निकलने का मन नहीं करता. खासकर लड़कों को ज्यादा दिक्कत होती है क्योंकि वे लिपस्टिक वगैरह से होंठों की गहरी रंगत नहीं ढक पाते. ऐसे में होंठों को प्राकृतिक रूप से गुलाबी बनाने के लिए यहां बताया हल्दी का नुस्खा आजमाया जा सकता है. इस नुस्खे से होंठों की रंगत निखर जाती है और होंठों का कालापन दूर होने में असर दिखता है. 

लहसुन को इस तरह खाना कर दिया शुरू तो कम होने लगेगा हाई कोलेस्ट्रॉल, पिघलने लगेगी गंदगी 

होंठों को गुलाबी बनाने के लिए हल्दी | Turmeric For Pink Lips 

हल्दी के एंटीसेप्टिक और ब्राइटनिंग गुण होंठों को गुलाबी बनाने में असरदार होते हैं. इस्तेमाल के लिए हल्दी (Turmeric) को कच्चे दूध में मिलाकर होंठों पर लगाया जा सकता है. हल्दी और दूध को साथ मिलाकर पेस्ट तैयार कर सकते हैं या कंसिस्टेंसी को तरल भी रखा जा सकता है. इसे होंठों पर मलकर लगाएं और 10 से 15 मिनट लगाकर रखे रहने के बाद धोकर हटा लें. इस मिश्रण से होंठों पर जमी हुई डेड स्किन सेल्स हटती हैं और होंठ निखरते हैं सो अलग. 

ये नुस्खे भी आते हैं काम 
  • गुलाबी होंठ पाने के लिए होंठों पर चुकुंदर भी मला जा सकता है. आप चुकुंदर के रस (Beetroot Juice) को होंठों पर लगा सकते हैं या फिर चुकुंदर का छोटा टुकड़ा लेकर होंठों पर मल सकते हैं. 
  • शहद का स्क्रब भी होंठों के कालेपन को दूर करता है. इसके लिए चीनी और शहद को साथ मिलाकर होंठों पर 1 मिनट हल्के से मलें और 10 मिनट बाद धोकर हटा लें. होंठ मुलायम (Soft Lips) भी हो जाते हैं. 
  • कटे-फटे होंठों से परेशान हैं और होंठों की रंगत भी ठीक करनी है तो रोजाना रात के समय होंठों पर नारियल का तेल मलकर सोएं. इससे होंठों की दिक्कतों से निजात मिलता है. 
  • होंठों पर एलोवेरा भी लगाया जा सकता है. इससे स्किन को सूदिंग इफेक्ट्स मिल जाते हैं.
  • होंठों की त्वचा को मुलायम और निखरा हुआ बनाने के लिए कॉफी पाउडर (Coffee Powder) में शहद लेकर होंठों पर मलें. इससे होंठों पर चमक आ जाती है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rajasthan के सरकारी स्कूलों में कहीं छात्र नहीं तो कहीं शिक्षक नहीं | Metro Nation @10
Topics mentioned in this article