मैं कैसे पहचान करूं कि दोस्ती सच्ची है या फिर दिखावा? जान लें ये 5 संकेत, पता चल जाएगी असली यारी

Fake Friendship Test: आजकल के दिखावट वाले दौर में असली रिश्तों को पहचानना काफी ज्यादा मुश्किल हो जाता है. कई बार उसी व्यक्ति से धोखा मिल जाता है जिसे हम अपने दिल के सबसे ज्यादा करीब मानते हैं. आज हम आपको ऐसे 5 संकेत बताने जा रहे हैं जिनके जरिए आप सच्ची दोस्ती और दिखावटी दोस्ती में पता लगा सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सच्चे और दिखावटी दोस्तों की पहचान कैसे करें?
File Photo

Fake Friends Signs: जीवन में अच्छे और सच्चे दोस्त होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है. कहा जाता है कि एक सच्चा दोस्त किस्मत से मिलता है. लेकिन आजकल के दिखावट वाले दौर में असली रिश्तों को पहचानना काफी ज्यादा मुश्किल हो जाता है. कई बार उसी व्यक्ति से धोखा मिल जाता है जिसे हम अपने दिल के सबसे ज्यादा करीब मानते हैं. नकली और फर्जी दोस्ती हमारे अंदर की ऊर्जा और फीलिंग्स को पूरी तरह से खत्म कर देती है. ऐसे में सच्चे दोस्त और दोस्ती को पहचान करना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है. इसी के चलते आज हम आपको ऐसे 5 संकेत बताने जा रहे हैं जिनके जरिए आप सच्ची दोस्ती और दिखावटी दोस्ती में पता लगा सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: Year Ender 2025: साल 2025 में ये 5 रिलेशनशिप ट्रेंड रहे सबसे ज्यादा हिट, लोगों के बीच दिखा प्यार का नया अंदाज

1. सफलता में खुश न होने वाले दोस्त

अगर आपके दोस्त आपकी किसी भी प्रकार की सफलता में खुश नहीं होते और बस किसी न किसी प्रकार की कमी निकालते हैं तो समझ जाए कि सामने वाला आपसे बस दिखावट की दोस्ती कर रहा है. ऐसे में ये लोग आपको हमेशा छोटा दिखाने की कोशिश करेंगे. जबकि सच्चे दोस्त सफलता में खुश होते हैं और प्रोत्साहित करते हैं.

2. गलतियों का फायदा उठाने वाले

दोस्ती में गलतियां होना बहुत आम बात है और उन्हें समझाकर माफ करना दोस्त का फर्ज. फर्जी दोस्ती करने वाले लोग उन गलतियों का बार-बार फायदा उठाते हैं और सामने वाले को कमजोर महसूस कराते हैं. अगर आपके साथ भी ऐसा ही कुछ हो रहा है तो ऐसे लोगों से तुरंत दूर हो जाएं.

3. पीठ पीछे बुरा बोलना

सच्चे दोस्त अक्सर आपके सामने आपकी तारीफ नहीं करेंगे लेकिन आपके पीछे लोगों से खूब तारीफ करेंगे. वहीं, अगर कोई आपके खिलाफ खराब बोलता है तो वहां डिफेंड करते हैं. जबकी दिखावटी दोस्त आपके मुंह पर तो बहुत ज्यादा मीठा बोलेंगे और तारीफ करेंगे, लेकिन पीठ पीछे जाकर आपकी बुराइयां करेंगे. इससे बाकी लोगों के सामने आपकी छवि भी खराब हो सकती है.

4. फायदे के लिए याद करने वाले

कई लोग अपने दोस्तों को तभी याद करते हैं जब उन्हें किसी प्रकार मदद या जरूरत चाहिए होती है. ऐसे लोग केवल फायदा उठाने के लिए ही दोस्ती करते हैं. ऐसे लोगों से दूरी बनान ही उचित माना जाता है. सच्चे दोस्त कभी भी सिर्फ फायदे के लिए दोस्ती नहीं करते बल्कि हर परिस्थिति में साथ खड़े रहते हैं.

5. खराब समय में साथ न देना

सच्चा दोस्त हमेशा हर स्थिति और समय में आपके साथ खड़ा रहेगा. वहीं, दिखावटी दोस्ती करने वाले लोग बुरे समय में अक्सर साथ छोड़ देते हैं और किसी भी प्रकार की मदद करने से बचते हैं. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Sanchar Saathi App को लेकर Jyotiraditya Scindia का बयान, कहा- 'ये पूरी तरह से वैकल्पिक'