नए बने रहेंगे आपके कंबल और रजाई, बस अपनाइये ये आसान ट्रिक, बनी रहेगी चमक नहीं जमेगी धूल-मिट्टी

यहां बताए जा रहे टिप्स आप फॉलो कर लेते हैं, तो सालों-साल आपके रजाई और ब्लैंकेट नए बने रहेंगे. बिना देर किए आइये जानते हैं…

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
How to maintain quilts and blankets : जब कंबल और रजाई का उपयोग न हो, तो इन्हें सूखे और हवादार स्थान पर रखें.

How to keep rajai kambal fresh : क्या आपका भी रजाई कंबल हर साल ख़राब हो जाता है. जिसके चलते नया खरीदना पड़ता है ?  तो अब से ऐसा नहीं होगा क्यूंकि आपको हम यहां रजाई और कंबल रखने का सही तरीका क्या होता है, इसके बारे में बताने जा रहे हैं. यहां बताए जा रहे टिप्स (tips to keep quilt and blanket nw) आप फॉलो कर लेते हैं, तो सालों-साल आपके रजाई और ब्लैंकेट नए बने रहेंगे. बिना देर किए आइये जानते हैं…

New year 2025 : नए साल का जश्न इन 10 जगहों पर मनाएंगे भारतीय, सर्वे में हुआ खुलासा

रजाई और कंबल की कैसे करें देखभाल - How to take care of quilts and blankets

  1. कई लोग रजाई को धो देते हैं जिसके कारण ऊन खराब हो जाता है, इससे ऊन का रंग बदल जाता है और वह दोबारा इस्तेमाल के लायक नहीं रह जाता. इसलिए आप रजाई को पानी से धोने की बजाए धूप दिखाएं और उसकी धुनाई करवाएं. इससे रजाई नए जैसा हो जाएगा और गरम भी करेगा.
  2. वहीं, अगर रजाई का खोल फट जाए तो उसे आसानी से बदला जा सकता है और ऊन को दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है. इससे आपको रजाई दोबारा से खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी. 
  3. इसके अलावा रजाई कंबल लंबे समय तक चले इसके लिए नियमित धूप दिखाना जरूरी है. इससे उसमें मौजूद कीटाणु और नमी निकल आती है. इससे रजाई साफ हो जाती है और हल्की भी बनी रहती है. 
  4. कंबल और रजाई पर गंदगी और धूल को जमा होने से बचाने के लिए, इनके ऊपर कवर (dust cover) जरूर डालें. यह बाहरी तत्वों से बचाए रखेगा और आपके कंबल की चमक बनाए रखेगा.
  5. वहीं, जब कंबल और रजाई का उपयोग न हो, तो इन्हें सूखे और हवादार स्थान पर रखें. सर्दी खत्म होने के बाद इन्हें किसी बैग में रख रहे हैं, तो बैग को नमी से दूर और पूरी तरह से बंद रखें.

आप इन टिप्स को अपनाकर, कंबल और रजाई हर साल नया खरीदने से बच सकते हैं. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
संभल को लेकर Yogi सरकार का बड़ा मास्टरप्लान, तीर्थ स्थल बनाने की तैयारी
Topics mentioned in this article