अगर आपके घर में हैं बहुत ज्यादा मच्छर तो होम गार्डेन में लगा लीजिए ये पौधे, क्वाइल की नहीं पड़ेगी जरूरत

Plants That Keep Mosquitoes Away : मच्छर भगाने का एक पर्मानेंट नुस्खा है जिसको अगर आप एक बार अपना लें तो कभी भी विषैले मच्छर आपके घर के आस पास भी नहीं फटकेंगे. असल में हम लेख में आपको कुछ पौधों को लगाने का सुझाव दे रहे हैं जिससे मच्छर कोसों दूर भागते हैं...

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Mosquito repellent : आप गेंदे के पौधे को भी घर में लगा सकती हैं, यह भी मच्छरों को दूर रखते हैं. 

Mosquito se kaise payein chutkara : गर्मी के मौसम में मच्छरों का आतंक बढ़ जाता है जिसके कारण मलेरिया, डेंगू जैसी बीमारियां चरम पर होती हैं. ऐसे में एहतियात बरतना जरूरी है. इससे बचने के लिए कुछ लोग क्वाइल जलाते हैं तो कुछ मच्छरदानी लगाते हैं. जबकि मच्छर भगाने का एक पर्मानेंट नुस्खा है जिसको अगर आप एक बार अपना लें तो कभी भी विषैले मच्छर आपके घर के आस पास भी नहीं फटकेंगे. असल में हम लेख में आपको कुछ पौधों को लगाने का सुझाव दे रहे हैं जिससे मच्छर कोसों दूर भागते हैं, तो चलिए जानते हैं उनके नाम इस आर्टिकल में.

यहां जानिए कब ऑफिस में रोमांस करना माना जाता है गलत, आपकी इमेज हो सकती है खराब

मच्छर भगाने वाले पौधे

  • सबसे पहले नंबर पर आता है लेमन ग्रास. इनको लगाने से मच्छर दूर भागते हैं. इसकी अम्लीय गंध मच्छरों को बहुत कम भाती है जिसके कारण इसको लगाना अच्छा होता है बालकनी में.

  • पुदीना की महक भी मच्छरों को दूर भगाती है. इसे लोग खाने और स्किन पर लगाने के काम में ले आते हैं. इसके अलावा आप गेंदे के फूल को भी घर में लगा सकती हैं. यह भी मच्छरों को दूर रखते हैं. 

  • लैवेंडर का पौधा भी आप घर में लगा सकती हैं. इससे भी मच्छर कोसों दूर होते हैं. इससे पूरा घर महकता भी है और मच्छर से भी बच जाते हैं. इसके अलावा मच्छरों से बचने के लिए सिट्रनेला लगा सकते हैं. इसकी खुशबू मच्छर को घर में आने से रोकती है.

  • कई डिशेस में बेसिल (Basil) का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाने तक ही इन पत्तों के फायदे सीमित नहीं हैं बल्कि मच्छरों को भगाने में बेहद असरदार साबित हो सकेते हैं ये. इसलिए इस पौधे को लगाना भी अच्छा होगा.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा से पपराज़ी ने राघव चड्ढा को लेकर पूछा ये सवाल

Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasefire: इजरायल के PM Benjamin Netanyahu का बड़ा बयान, सीजफायर पर रख डाली ये शर्त
Topics mentioned in this article