क्या आपकी त्वचा भी हो गई है रूखी-सूखी और खुरदरी इन टिप्स की मदद से Skin texture में लाएं सुधार

Skin care tips : स्किन टेक्सचर बहुत ज्यादा खराब हो चुका है तो उसको सुधारने के लिए हम यहां पर कुछ असरदार होम रेमेडी बताने जा रहे हैं, जिसे आपको जरूर फॉलो करना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Aloevera gel खराब से खराब स्किन को हील करके उनमें नई जान फूंक देता है.

Skin texture improve tips : क्या आपकी त्वचा बहुत ज्यादा रूखी-रूखी, खिची-खिची (dry skin) बेजान रहने लगी है. मॉइश्चराइजर लगाने के बावजूद उसमें नमी (moisturiser) नहीं आ रही है तो इसका मतलब स्किन टेक्सचर बहुत ज्यादा खराब हो चुका है जिसको सुधारने के लिए हम यहां पर कुछ ऐसे टिप्स (skin care tips) बताने जा रहे हैं जिससे आपकी त्वचा फिर से खिल उठेगी. तो चलिए जानते हैं उस असरदार होम रेमेडी (home remedy) के बारे में जो चेहरे की खूबसूरती बढ़ा देगी. 

स्किन टेक्सचर कैसे सुधारें

  • अगर आप चाहती हैं कि स्किन पहले की तरह चमकदार और बेदाग नजर आए तो सबसे पहले तो आप पानी खूब पिएं. पूरे दिन में 10 से 12 गिलास पानी तो पिएं ही, तभी आपकी बेजान त्वचा में फिर से जान आएगी.

  • इसके अलावा आप ग्लिसरीन और शहद में आधा चम्मच नींबू निचोड़कर त्वचा पर अप्लाई करें. इससे आपकी रूखी त्वचा में नमी वापस मिल जाएगी और आपका चेहरा निखर आएगा.

  • एलोवेरा जैल को कैसे भूल सकते हैं. यह होम रेमेडी (home remedy) तो स्किन केयर रूटीन (skin care routine) में जरूरी है. यह खराब से खराब स्किन को हील करके उनमें नई जान फूंक देता है. आप चाहें तो इसका जूस भी पी सकती हैं. इसके लाभ दोगुना हा जाएंगे. 

पुरुषों को आज से ही डाइट में शामिल कर लेना चाहिए नारियल पानी, कभी नहीं पड़ेंगे बीमार

  • स्किन टेक्सचर को सही करने के लिए आप बादाम तेल (badam oil for skin) की मालिश करें चेहरे पर. इससे उनकी खोई हुई नमी वापस मिल जाएगी. इस तेल में विटामिन ई भऱपर मात्रा में होती है जो रूखी त्वचा में चमक वापस ला देती है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

"मेरा नाम निसा है": Nysa Devgan ने पैपराजी को बताया कैसे पुकारें उनका नाम

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में पहुंचे 'पर्यावरण बाबा' ने NDTV से क्या कहा?